IPL में दर्शक के तौर पर मैच देखने के बाद राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ बैंगलोर में हुए रोमांचक मैच के गवाह बने
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ बैंगलोर में हुए रोमांचक मैच के गवाह बने

बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पहुंचे थे। RR ने राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह स्टेडियम में टीम के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठे नजर आ रहे थे और साथ ही चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी उनके साथ बैठे हुए नजर आये। आईपीएल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें राहुल द्रविड़ अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं।

आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ बैंगलोर में हुए एक रोमांचक मैच के गवाह बने वह इन दोनों टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। सुनिए उन्होंने मैच खत्म होने और आरसीबी की करीबी 7 रनों की जीत के बाद क्या कहा है। राहुल द्रविड़ ने इस वीडियो में कहा कि, 'एक कोच के रूप में इस मुकाबले को देखने की तुलना में इस तरह देखना बहुत अधिक आराम देने वाला रहा। जाहिर है, आप कोच के रूप में खेल में बहुत अधिक फोकस रहते हैं। आप हर चीज का विश्लेषण कर रहे होते हैं।'

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि, 'यहां आना बहुत अच्छा रहा। परिवार भी यहां है, स्टेडियम, वाइब्स और माहौल अच्छा है। वो दो टीमें हैं जिनके लिए मैं भी खेल चुका हूं। कभी-कभी क्रिकेट को ज्यादा सोचे बिना देखना भी अच्छा है। जाहिर है, एक प्रशंसक के रूप में आप एक आंख से मैच देख रहे हैं लेकिन एक कोच के रूप में भी आपकी एक आंख खुली है। आप हमेशा यह देखना चाहते हैं कि वे लड़के कैसे कर रहे हैं जो व्हाइट-बॉल सेटअप (भारत के लिए) का हिस्सा हैं।'

#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid witnessed a thrilling clash in Bengaluru ft. the two sides he previously played for in the IPL - @RCBTweets & @rajasthanroyals 😃👌🏻 #TATAIPL | #RCBvRRHere's what he had to say post #RCB's narrow 7-run win over #RR 🔽 - By @RajalArora https://t.co/R5zNcbG038

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment