रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीम है। हालांकि पिछले 15 सालों में इस टीम ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है। आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी लेकिन इससे पहले आरसीबी के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने एक मजेदार किस्सा सुनाया है। शाहबाज अहमद ने ऑक्शन के दिन अपनी नीलामी को याद करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी मुझे खरीदेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट में शाहबाज अहमद ने इस किस्से को लेकर कहा कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी मुझे चुनेगी, यह मेरे लिए आश्चर्यजनक था। सच कहूं तो उस वक्त मेरे कंधे में चोट लग गई थी। हर क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहता है और तब मेरा घरेलू सीजन अच्छा चल रहा था। उस दौरान हकीकत में, मैं सोच रहा था कि अगर मैं बिना बिके रहूं तो बेहतर होगा क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि आईपीएल में चोट की वजह से फिर कोई समस्या आए। अगर मैं फिट नहीं रहा तो सीजन बेकार चला जाएगा।'
नीलामी के दिन की कहानी बताते हुए अहमद ने आगे कहा कि, 'मेरे साथी इशान पोरेल को पंजाब ने पहले खरीदा था। और अब मेरी बारी आई, जहाँ पहले प्रयास में मैं नहीं बिका था और मैं बहुत खुश था। मैंने टीवी बंद कर दिया और मुझे राहत महसूस हुई। लेकिन जैसे ही नीलामी समाप्त होने वाली थी, मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मुझे आरसीबी ने मुझे चुन लिया है। एक तरफ सभी लोग खुश थे तो दूसरी तरफ में सोच में था कि ये कैसे हो गया। मेरा सबसे बड़ा डर था कि मुझे आरसीबी ने लिया है और विराट भाई उस टीम के कप्तान थे और जब मैंने सोचा कि अब मेरा क्या होगा। आपको बता दें कि शाहबाज अहमद ने बैंगलोर के लिए अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।