IPL 2023 : एबी डीविलियर्स और टॉम मूडी ने बताया ऑरेंज कैप देने का नया मापदंड, ट्विटर पर छिड़ी बहस

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी को क्रमश ऑरेंज कैप और पर्पल कैप से नवाजा जाता है। विकेट लेने की सूची में तो सभी गेंदबाजों को इस लिस्ट में आने का मौका मिलता है लेकिन ऑरेंज कैप में केवल टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही सबसे आगे रहते हैं। क्योंकि पारी की शुरुआत से उनके पास ज्यादा गेंदे खेलने का मौका रहता है। इसी के चलते मध्यक्रम के बल्लेबाज इस एलिट लिस्ट में काफी दूर रह जाते हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) और टॉम मूडी (Tom Moody) ने ऑरेंज कैप देने का नया मापदंड सामने रखा है।

आईपीएल में मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके टॉम मूडी ने ट्वीट करते हुए ऑरेंज कैप के मापदंड को लेकर लिखा कि, 'मैंने इसके बारे में आवाज उठा कर कहना चाहता हूँ कि ऑरेंज कैप को देने के लिए स्ट्राइक रेट को भी दिमाग में रखना चाहिए। मुझे भरोसा है कि ज्यादा रन और बेहतर स्ट्राइक रेट के जोड़ से हमें मूल्यवान और उपयुक्त विजेता मिलेगा। इसके साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी इस एलिट लिस्ट में आने का मौका मिल सकता है। इसके लिए क्या फार्मूला होना चाहिए, यह मैं एक्सपर्ट्स पर छोड़ना चाहता हूँ।'

The highly sought after Orange Cap should be judged with S/R in mind. I believe runs + S/R combined are more valuable/relevant in #T20. This would also include middle order batters who are rarely in contention. What that formula is, I’ll leave to the experts. @IPL
@TomMoodyCricket @IPL Been saying this for ages. No brainer. It’s a comp between 1,2 and possible/rarely number 3 batters

टॉम मूडी के इस सुझाव का सहयोग करते हुए एबी डीविलियर्स ने भी रिप्लाई देते हुए लिखा कि, 'मैं भी काफी सालों से कह रहा हूँ और इसमें कोई उलझन वाली समस्या नहीं है। फ़िलहाल कॉम्पिटिशन पहले और दूसरे स्थान के बल्लेबाजों या कभी नंबर तीन के बल्लेबाजों के बीच रहता है।' आपको बता दें कि केवल दो ही ऐसे मौके रहे हैं जब ऑरेंज कैप के विजेता बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 130 से नीचे का रहा है। साल 2013 में माइक हसी और साल 2020 में केएल राहुल ने 130 से भी कम के स्ट्राइक रेट से ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment