पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने आज खेले गए आईपीएल (IPL 2023) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार शतक लगाया है। उनकी इस बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने दिल्ली को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है। प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
पंजाब किंग्स की शुरुआत इस मुकाबले में खराब रही थी 45 रनों पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने एक छोर पर डटकर शतकीय पारी खेली। उनके अलावा पंजाब का कोई बल्लेबाज 20 से अधिक रन नहीं बना पाया। पंजाब किंग्स ने इस बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवर में 167 रन बनाये हैं। प्रभसिमरन ने मैच खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि कई मैचों में उनके रन नहीं बने लेकिन उन्हें फिर भी बैक किया गया था।
प्रभसिमरन सिंह के जबरदस्त शतक को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं :
(प्रभसिमरन सिंह ने लगाया शानदार शतक)
(प्रभसिमरन सिंह ने तहलका मचा दिया)
(प्रभसिमरन सिंह ने मनाया शतक का जश्न)
(प्रभसिमरन सिंह ने 10वें ओवर के अंत में 31 गेंदों पर 27 रन बनाये उसके बाद उन्होंने 61 गेंदों पर सेंचुरी जमाई, पारी में क्या गति प्राप्त किया है 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने)
(प्रभसिमरन सिंह का शतक क्या बेहतरीन पारी है)
(प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन काफी प्रभावित किया है)
(वह पल जब प्रभसिमरन सिंह ने शतक पूरा किया, क्या बेहतरीन क्षण है उनके लिए)
(प्रभसिमरन सिंह ने प्रथम श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन आईपीएल में एक ऐसी ही पारी की उन्हें जरूरत थी और आज उन्होंने कर दिखाया)
(क्रिकेट प्रेमी विराट कोहली की इन्स्टास्टोरी का इंतज़ार करते हुए)
(प्रभसिमरन सिंह के लिए एक यादगार पारी)
(27 रन (31 गेंद) से 100 रन (61 गेंदें) क्या तूफानी पारी रही है)
(बड़े स्तर पर एक सितारा सामने आया है शानदार पारी प्रभसिमरन सिंह )
(प्रभसिमरन सिंह - 103 रन, बाकी बल्लेबाज 51 रन और अतिरिक्त - 13 रन)