IPL 2023 : वेंकटेश अय्यर के ऐतिहासिक शतक को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में आज का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी की समाप्ति पर केकेआर ने 185/6 का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। मेहमान टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने ऐतिहासिक शतक लगाया, तो अंत में आकर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने छोटी व तूफानी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया।

इससे पहले मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता की तरफ से वेकटेश अय्यर एक छोर पर खड़े रहे। कोलकाता की तरफ से आईपीएल में शतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकलम ने सेंचुरी लगाईं थी और अब 15 साल बाद केकेआर की तरफ से शतक देखने को मिला है। अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे इसके अलावा। अंतिम ओवरों में रसेल ने भी 11 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

वेंकटेश अय्यर के ऐतिहासिक शतक को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

( 18 अप्रैल 2008 : ब्रेंडन मैकलम 158 नाबाद (73 गेंद)

16 अप्रैल 2023 : वेंकटेश अय्यर 100 नाबाद (49 गेंद)

15 साल का इंतज़ार खत्म)

(14 साल 11 महीने 29 दिन बाद आख़िरकार कोलकाता के लिए ब्रैंडन मैकलम के बाद वेंकटेश अय्यर ने शतक जमाया)

(केकेआर के लिए आज अकेला योद्धा रहे अय्यर)

(अच्छे से दौड़ नहीं सकता कोई नहीं दोस्त मैं खड़े-खड़े रन बना लेता हूँ एक बेहतरीन पारी)

(मैच से पहले वेंकटेश अय्यर)

(क्या खिलाड़ी है वेंकटेश अय्यर मुझे हमेशा इस खिलाड़ी पर संदेह रहता था लेकिन उन्होंने सभी को इस सीजन गलत साबित कर दिया है)

(बैज मैकलम को गर्व होगा हमें गर्व है)

Quick Links