IPL 2023 : वेंकटेश अय्यर के ऐतिहासिक शतक को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में आज का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी की समाप्ति पर केकेआर ने 185/6 का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। मेहमान टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने ऐतिहासिक शतक लगाया, तो अंत में आकर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने छोटी व तूफानी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया।

इससे पहले मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता की तरफ से वेकटेश अय्यर एक छोर पर खड़े रहे। कोलकाता की तरफ से आईपीएल में शतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकलम ने सेंचुरी लगाईं थी और अब 15 साल बाद केकेआर की तरफ से शतक देखने को मिला है। अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे इसके अलावा। अंतिम ओवरों में रसेल ने भी 11 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

वेंकटेश अय्यर के ऐतिहासिक शतक को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

18th April 2008: Brendon McCullum 158* (73)16th April 2023: Venkatesh Iyer 100* (49)A 15-year wait ends 🥹💜@venkateshiyer | #MIvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023

( 18 अप्रैल 2008 : ब्रेंडन मैकलम 158 नाबाद (73 गेंद)

16 अप्रैल 2023 : वेंकटेश अय्यर 100 नाबाद (49 गेंद)

15 साल का इंतज़ार खत्म)

Finally!! After 14 years, 11 months and 29 days Venkatesh Iyer becomes the second ever batsman after Brendon McCullum to score a hindtred for KKR. Take a bow, Venky Iyer. 🙏 https://t.co/Q3SPuGtz6S

(14 साल 11 महीने 29 दिन बाद आख़िरकार कोलकाता के लिए ब्रैंडन मैकलम के बाद वेंकटेश अय्यर ने शतक जमाया)

The Lone Warrior of KKR Today🙌Well Played @venkateshiyer https://t.co/0Jwm9Sx135

(केकेआर के लिए आज अकेला योद्धा रहे अय्यर)

Venkatesh Iyer gets to his maiden IPL century & becomes 2nd player after Brendon McCullum to hit a century for KKR.#MIvsKKR https://t.co/fTwq1alx6F
Can't run properly? No worries dude.... I will talk in boundaries 🔥💯.. One of the best knocks 💯#venkateshiyer #KKRvsMI https://t.co/FdQ1GTwRYd

(अच्छे से दौड़ नहीं सकता कोई नहीं दोस्त मैं खड़े-खड़े रन बना लेता हूँ एक बेहतरीन पारी)

Venkatesh Iyer before the match https://t.co/1bKx2a1DGF

(मैच से पहले वेंकटेश अय्यर)

What a player man #VenkateshIyer💜I always had my doubts regarding him but this season he proved them all wrong. Legend🔥#KKRvMI

(क्या खिलाड़ी है वेंकटेश अय्यर मुझे हमेशा इस खिलाड़ी पर संदेह रहता था लेकिन उन्होंने सभी को इस सीजन गलत साबित कर दिया है)

Baz McCullum will be proud. We are proud. Venkatesh Iyer, you beauty.

(बैज मैकलम को गर्व होगा हमें गर्व है)

Venkatesh iyer every time perform vs mumbai Indians 🥺#MIvsKKR #IPL23 #IPLonJioCinema https://t.co/PAbGctMgxK
History Created... #venkateshiyer is the 2nd player to score 100 for KKR. 🔥🔥What a Innings 🔥💪#KKRvMIhttps://t.co/jiemQWEXkN

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment