IPL 2023 : शुभमन गिल धीमी पारी के चलते ट्विटर पर हुए बुरी तरह ट्रोल, दर्शकों ने साधा निशाना

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की भिड़ंत देखने को मिल रही है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम ने राजस्थान एक सामने 178 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। गुजरात की तरफ से डेविड मिलर ने 46 रनों की अहम पारी खेली, तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी पारी के दौरान जूझते हुए नजर आये। शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। गिल को उनकी धीमी पारी के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।

इससे पहले शुभमन गिल के ओपनिंग पार्टनर ऋद्धिमान साह पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट को अपना विकेट थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साईं सुदर्शन 20 के स्कोर पर रन आउट हुए तो कप्तान हार्दिक पांड्या तेज खेलने के चक्कर में केवल 28 रनों का योगदान दे पाए। अंत में डेविड मिलर ने अभिनव मनोहर के संग मिलकर 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाये और अंत में गुजरात टीम 7 विकटों पर 177 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।

शुभमन गिल धीमी पारी के चलते ट्विटर पर हुए बुरी तरह ट्रोल, दर्शकों ने साधा निशाना :

Shubman Gill - Biggest Statpadder 🤡🤡 #GTvsRR #IPL2023 https://t.co/DVOW8pLHzK

(शुभमन गिल केवल रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी)

Shubman Gill 45(34) after playing powerplay 😂, from 35(21) to 45(34) unreal statpadding on ahemdabad road.

(शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाये पॉवरप्ले के बाद से उन्होंने केवल स्टेटपेडिंग की है)

Oh Shubman Gill ☹️☹️ @mohsinaliisb

(ओह्ह्ह शुभमन गिल)

New Admission For @TukTuk_Academy 😂SHUBMAN GILL - 45 runs in 34 balls #GTvsRR #rrvsgt https://t.co/EstVvmKE9a

(टुक टुक अकादमी में नया एडमिशन शुभमन गिल 34 गेंदों पर 45 रन )

@mufaddal_vohra Shubman gill in his last 10 balls scored only 7 runsGot out with a SR of just 132!This is not accepted in T20I cricket, you gotta keep on going and not play for milestones. 132 SR is NO GOOD

(शुभमन गिल ने पिछली 10 गेंदों पर 7 रन बनाये 132 रन के स्ट्राइक रेट पर आउट हुए यह टी20 क्रिकेट की बल्लेबाजी नहीं है आपको खेलते रहना है केवल कीर्तिमान हासिल नहीं करने)

A serious issue For Gujarat Titans with Shubman Gill playing only about 30 balls after 15th over ...A issue to work on. Other batters not rotating strike properly

(गुजरात के लिए गंभीर विषय है 15वें ओवर तक गिल ने केवल 30 गेंदे खेली)

Shubman Gill was on 30(17)Scored 15 runs in next 17 balls. Net negative knock. Not a T20 player.

(27 गेंदों पर शुभमन गिल ने 30 रन बनाये और अगली 17 गेंदों पर उन्होंने 15 रन बनाये वह टी20 खिलाड़ी नहीं है)

@mufaddal_vohra pure selfish..putting pressure on others @ShubmanGill .. Good skill, Talent..y selfish

(केवल सेल्फिश खिलाड़ी, दूसरों पर दबाव बनाते हैं शुभमन गिल)

Shubman gill ghatiya pakau boring t20 batter
Shubman Gill is playing for his personal milestone.#GTvRR #IPL2023
Shubman gill 36(22) to 45(34)9 runs in last 12 balls@Sdoull @bhogleharsha Was he playing for his fifty??

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment