IPL 2023 : हेनरिक क्लासेन के 'क्लासिक' शतक को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, काव्या मरन हुई बेहद खुश

Rahul
Photo Courtesy : IPL and Twitter Snapshots
Photo Courtesy : IPL and Twitter Snapshots

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इस आईपीएल शानदार फॉर्म दिखाया है और आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए शतक भी जड़ा है। क्लासेन 28 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आये थे लेकिन यहाँ से उन्होंने पहले कप्तान एडेन मार्करम के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया, तो फिर हैरी ब्रूक का साथ मिलते ही उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

हेनरिक क्लासेन ने अपनी 49वीं गेंद पर छक्का जड़ते हुए आईपीएल का पहला शतक बनाया ह।ै उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और 104 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हेनरिक क्लासेन ने इस पारी के साथ ही इस आईपीएल सीजन में अपने 400 से अधिक रन बना दिए हैं। उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 430 रन बना दिए हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं। क्लासेन की क्लासिक पारी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हेनरिक क्लासेन के 'क्लासिक' शतक को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Kohli Appreciated and Klassen gone 🔥👌🏻 https://t.co/3E2KAUpuJ8

(कोहली ने बजाई क्लासेन के लिए तालियाँ)

Heinrich Klassen's consistency with this strike rate needs to be studied. Crazy knock 🫡 https://t.co/2ihFY4NBo8

(हेनरिक क्लासेन की निरंतरता से बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाने की क्षमता को पढ़ना होगा )

Finally Kavya would be happy that she bought Klassen. 😍😍 https://t.co/Tkw4xXQ5Kv

( आखिरकार काव्या मरन हेनरिक क्लासेन को खरीदने पर खुश हुई हैं)

What a player, what a knock. Henrich Klassen.The man, Myth, Legend. 🧡 https://t.co/7Ek5Q1UPD3

(क्या खिलाड़ी है क्या पारी है हेनरिक क्लासेन )

Klassen’s play against spin is simply sensational…uses the depth of the crease beautifully. 👏👏 #TataIPL #SRHvRCB

(स्पिन के खिलाफ हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन पारी)

Klassen Became the 4th SRH Batsman To Score A 💯 ..🙏🙏🔥🔥https://t.co/XAS5SdOr24

(हेनरिक क्लासेन चौथे बल्लेबाज बने जिसने SRH की तरफ से शतक बनाया है)

Hundred for Heinrich Klassen off 49 balls!🥵What a knock Klassen💪🔥Take a bow ,What a class inning champ🔥#SRHvRCB https://t.co/ejHR1mWC1h

(हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर लगाया शतक, क्या शानदार पारी रही)

Thank you Henrich Klassen, what a knock 👏🏻🔥https://t.co/t3t5Vuydmu

(धन्यवाद हेनरिक क्लासेन क्या पारी खेली है)

Kavya Maran look so happy after Henrich Klassen masterclass Ton.#srhvsrcb https://t.co/4VwEWnlhdZ

(हेनरिक क्लासेन के शतक के बाद खुश नजर आई काव्या मरन)

WTH ! Heinrich Klassen.....absolute class ! The best rescuer easily this IPL 🫡👍 https://t.co/teMvdAlyOD

(हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन क्लास)

(हेनरिक क्लासेन बहुत बढ़िया)

What a century for Henrich Klassen 🔥Well played 💯 https://t.co/BnFfvF07cO

(हेनरिक क्लासेन ने खेली लाजवाब पारी, बहुत बढ़िया शतक)

He has been class ever since he has come into the IPL. What a 🌟 Klassen 💯 #SRHvsRCB

(आईपीएल में जब से आये तब से उन्होंने अपनी क्लास दिखाई है क्या जबरदस्त 100 बनाया है हेनरिक क्लासेन)

https://t.co/royyS1hZePKlassen, my mann🫶❤️‍🔥, you delivered us at the right times, Thank you❤️.

(हेनरिक क्लासेन आपने समय पर अच्छी पारी खेली है)

Henrick Klassen bass kar de bhai https://t.co/tOzDSoSBOH
Stand up and applaud type innings this from KLASsen!

(खड़े होकर हेनरिक क्लासेन की पारी की तारीफ करें )

A 100 in SA20 Now a 100 in IPL What a player he is HENRICH KLASSEN https://t.co/DhLP9O4w4x

(SA20 में शतक और आईपीएल में शतक)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment