गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का शानदार प्रदर्शन आज एक बार फिर दिखाई दिया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को उन्ही के घरेलू मैदान पर गुजरात ने एकतरफा शिकस्त दी है। राशिद खान (Rashid Khan) और बाकी गुजरात के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 118 रनों पर समेट दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटन्स ने 14वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। गुजरात की जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी देखने को मिली। उन्होंने 15 गेंदों पर 39 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
हार्दिक पांड्या के अलावा ऋद्धिमान साहा ने दूसरे छोर पर 41 रनों की अहम पारी खेली, तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 रन बनाये। गिल का विकेट गिरने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान हार्दिक पांड्या ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू कर दिए। हार्दिक पांड्या ने एडम जाम्पा के एक ही ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स की टीम अंक तालिका में 7 जीत और 14 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है, तो राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार मिली है और वह भी अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है।
(इस हार्दिक पांड्या को सभी देखना चाहते हैं, कुंगफू पांड्या वापस आ गया है)
(हार्दिक पांड्या पिछले मुकाबले में और अब उनका प्रदर्शन)
(हार्दिक पांड्या ने एडम जाम्पा के खिलाफ खेले धमाकेदार शॉट)
(तूफानी पारी खेलते हुए हार्दिक पांड्या)
(हार्दिक पांड्या आज शानदार फॉर्म में थे उन्होंने उन सभी को जवाब दिया जो उनके इंटेंट और काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहे थे)
(हार्दिक पांड्या को पता है कि आलोचकों का मुंह कैसे बंद करना है)
(हार्दिक पांड्या का यह रूप बाकियों से बेहतर, हार्ड हिटिंग पांड्या जिसे हम सब चाहते हैं)
(जवाबों के साथ हार्दिक पांड्या)
(2017 से 2023 हार्दिक पांड्या बनाम एडम जाम्पा 5 गेंद और 23 रन)
(हार्दिक का बेस्ट प्रदर्शन मैच को अपने स्टाइल में खत्म किया)
(हार्दिक पांड्या जब से कप्तान बने हैं)
(जाम्पा के खिलाफ ताबड़तोड़ शॉट खेलते हार्दिक पांड्या ऐसा पहले भी देखने को मिला था)