IPL 2023 : हैरी ब्रूक आखिरी मैच में भी फ्लॉप, ट्विटर पर लोगों ने 'सबसे बड़ा फ्रॉड' कहकर लताड़ा

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल 2023 का सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अच्छा नहीं रहा। साथ ही टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) के लिए भी भुला देने वाले सीजन रहा है। हैरी ब्रूक ने केवल एक मैच में शतकीय पारी खेली और सभी मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हैरी ब्रूक पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। हैरी ब्रूक ने इस आईपीएल में 11 पारियां खेली जिसमें उन्होंने कुल 190 रन बनाये इस दौरान 1 पारी में उन्होंने शतक भी लगाया था और बाकी 10 पारियों में वह केवल 90 रन ही बना सके।

मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे लीग स्टेज के आखिरी दिन के पहले मुकाबले में हैरी ब्रूक पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में नाकाम रहे। मेहमान टीम ने अच्छी सलामी साझेदारी के बाद 200/5 का स्कोर खड़ा किया है। आखिरी 5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 43 रन बनाये और 4 विकेट भी इस दौरान खो दिए थे।

हैरी ब्रूक आखिरी मैच में भी फ्लॉप, ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा 'सबसे बड़ा फ्रॉड :

PSL Fraud Harry Brook Dismissed On A Golden Duck By Young Gun Akash Madhwal 🔥🔥🔥🔥🔥

(PSL फ्रॉड हैरी ब्रूक गोल्डन डक पर हुए आउट युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने किया बोल्ड)

Harry brook is a bigger fraud than riyan parag!

(हैरी ब्रूक इस सीजन में रियान पराग से भी बड़े फ्रॉड निकले)

Akash madhwal literally owned "generational talent" Harry brook#MIvSRH https://t.co/5DEidV9piF

(आकाश मधवाल ने वास्तव में इस युग के टैलेंटड खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर कसा शिकंजा)

Harry Brook ends his #IPL2023 season with a first-ball ducIPL2023-M69 #MIvSRH #harrybrook https://t.co/so07YbhfOM

(आईपीएल 2023 का अंत हैरी ब्रूक ने गोल्डन डक से किया)

#MIvsSRH #SRHvMI #IPL2023 Sir Harry Brook - One Knock Whole IPL https://t.co/AG5ooo8pA8

(हैरी ब्रूक - एक पारी और बाकी पारियों में)

Harry Brook played one innings and started talking. Better learn how to shut up Brook

(हैरी ब्रूक ने एक पारी खेली और बोलना शुरू कर दिया उनके लिए अच्छी सीख है कि कैसे चुप रहा जाता है)

An embarassing and pathetic season from you @Harry_Brook_88 Don't let this performance affect your Internationals.Go back home,start afresh and come back stronger🙌🏻

(एक निराशाजनक सीजन रहा हैरी ब्रूक के लिए इस खराब प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय में मत आने देना घर जाओ शुरू से शुरुआत करो)

Harry brook gone for zero 0(1)Looks like 16 cr gone in waste 😜#harrybrook #MIvsSRH #rcbvsgt #GTvRCB https://t.co/SXu7rKLvz4

(लग रहा है 16 करोड़ रुपए व्यर्थ हो गए)

Harry brook fraud like his idol... twitter.com/godvilliers17/… https://t.co/uZq5MAIB5E

(हैरी ब्रूक अपने आदर्श की तरह ही फ्रॉड है)

Harry Brook Scored A Duck To Just Promote Our News Channel DuckTak.Thank You Brook For Your Support 💛💫. https://t.co/AdoYbljwi9

(हैरी ब्रूक ने शून्य रन बनाये)

Harry Brook ends #IPL2023 with an average of 21.11 - the lowest ever for a player in an IPL season where they have scored a century!!! #MIvsSRH

(शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में एक सीजन में सबसे कम औसत रहा हैरी ब्रूक का)

Harry Brook have PSL talent 🥱#MIvsSRH https://t.co/69m4untm2L

(हैरी ब्रूक सोच रहा हैं कि वह पाकिस्तान गेंदबाजो के खिलाफ खेल रहे हैं)

Harry brook shutting up trollers in his own way! Trollers are tired of trolling him 💥Whatta plan bro!#mivs

(हैरी ब्रूक ने ट्रोलर्स को अपने ही तरीके से जवाब दिया और चुप करवाया क्योंकि ट्रोलर्स भी थक गए उन्हें ट्रोल करते करते)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment