IPL 2023 के आज के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजों ने शुरुआत में निराशाजनक बल्लेबाजी की। इशान किशन जल्दबाजी में अपना विकेट गँवा बैठे तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 10 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाया और पवेलियन की तरफ चल दिए। ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 5 रनों पर बोल्ड हो गए।
ऐसे में एक छोर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा डटे रहे उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए मुंबई इंडियंस को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। तिलक वर्मा ने 46 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 172 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ तो हो रही है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
रोहित शर्मा धीमी बल्लेबाजी के चलते बुरी तरह फ्लॉप हुए, ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल :
(रोहित शर्मा हतोत्साहित लग रहे हैं, न कोई मनोबल, न कोई आक्रामकता, न टाइमिंग, न ही इंटेंट, आशा करता हूँ कि उनका सीजन अच्छा जायेगा )
(वर्ल्ड कप से पहले रिटायर हो जाओ रोहित शर्मा)
(टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की कोई अच्छी पारी याद नहीं आ रही पता नहीं उनको क्या हो गया है वह इस फॉर्मेट को खेलना भूल गए हैं)
(मुंबई इंडियंस के लिए जरुरी समय है कि वो रोहित शर्मा के स्थान पर युवा अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे)
(सुबह-सुबह न्यूज़पेपर वाला ऐसे ही अख़बार फेंकता हैं)
1 रन की पारी के लिए उनकी आलोचना करनी चाहिए
(खेल में फिटनेस बेहद जरुरी है और यह खिलाड़ी हमारी राष्ट्रीय टीम का कप्तान है)
(किसी भी गेंदबाज को रोहित शर्मा के सामने शोर्ट गेंद से परेशान होते नहीं देखा लेकिन सिराज ने यह चाल सीख ली है)