चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। मैच की आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी लेकिन धोनी अपना धमाका नहीं कर सके और मेजबान टीम को 3 रनों से हार मिली। सुपर किंग्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनकी टीम के सुपर किंग खिलाड़ी एमएस धोनी ने दर्शकों के दिल जरुर जीत लिए।
एमएस धोनी ने 7वें विकेट के लिए जडेजा के संग 59 रन जोड़े लेकिन उनकी टीम केवल मात्र 3 रन दूर रह गई। जब धोनी बल्लेबाजी करने आये थे तो चेन्नई को आखिरी 5 ओवर में 63 रनों की जरूरत थी। धोनी ने जडेजा संग पहले साझेदारी को आगे बढ़ाया और जब मौका तेज खेलने का आया तो उन्होंने तूफानी शॉट खेलने शुरू कर दिए। संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में धोनी ने दो जबरदस्त छक्के लगाये।
धोनी की इस तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं:
(2.1 करोड़ लोगों ने एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखा बना नया रिकॉर्ड)
(41 वर्षीय एमएस धोनी छक्के लगाने पर : मैं अभी भी योग्य हूँ)
(आज का दिन CSK का नहीं था लेकिन आखिरी 18 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत थी और 41 वर्ष के एमएस धोनी ने हमें उम्मीद दी वो भी आखिरी गेंद तक धोनी ने अपना सब कुछ दांव पर लगाया वह एक दिग्गज हैं)
(42 वर्षीय एमएस धोनी जब आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों के पैर कांपते हैं)
(जब एमएस धोनी ने कहा था तो उन्होंने करके भी दिखाया क्या पारी खेली है माही)
डियर एमएस धोनी आप अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों से बेहतर हैं)
(एमएस धोनी आईपीएल के लीजेंड हैं)
(महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं)
(मैं आईपीएल बस एमएस धोनी की वजह से देख रहा हूँ)
(एमएस धोनी - नॉट फिनिश्ड)