IPL 2023 : संदीप शर्मा की 'नो बॉल' को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, CSK vs RCB के मुकाबले की आई याद

Rahul
Photo Courtesy : Jio Cinema and IPL Website
Photo Courtesy : Jio Cinema and IPL Website

रविवार को हुए आईपीएल (IPL 2023) के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की। जोस बटलर के 95 रन और संजू सैमसन के तूफानी अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने 215 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम की बल्लेबाजी ऊपर नीचे होती रही लेकिन अंतिम दो ओवरों में मैच का पासा मेहमान टीम की तरफ आ गया।

19वें ओवर में कुलदीप यादव ने 24 रन लुटाये जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा। लेकिन मैच का असली रोमांच आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर देखने को मिला। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर ड्रामा देखने को मिला आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी। अब्दुल समद ने जोस बटलर को कैच थमा दिया लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। फ्री हिट मिलने पर अब्दुल समद ने छक्का जड़ अपनी टीम को रोमांचक मैच जिताया।

संदीप शर्मा की 'नो बॉल' को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, CSK vs RCB के मुकाबले की आई याद

Sunrisers Hyderabad needed five runs to win off the last ball. Sandeep Sharma bowls a no ball and then Abdul Samad smashes the free-hit for six 💥Madness in the IPL 🔥📷 : JioCinema #IPL2023 #RRvSRH #Cricket https://t.co/muPYlNqQgL

(SRH को जीत के लिए एक गेंद पर 5 रन चाहिए थे फिर नो बॉल पड़ी उसके बाद अब्दुल समद ने छक्का मारकर मैच जीता दिया)

RR has done it OH! It’s a no ball https://t.co/PCslkE1jW9

(RR ने कर दिखाया ओह्ह यह तो नो बॉल थी)

UNFORGETTABLE N̶O̶ ̶B̶A̶L̶L̶ NIGHT https://t.co/yqjncRZhF3

(कभी न भूलने वाली रात)

When life gives you a no ball, smash it for a 6⃣ just like Abdul Samad did! 🔥IPL Script Writers 🫡#RRvsSRH #IPL2023 #Cricket https://t.co/bB514WIBaZ

(जब जीवन में आपको नो बॉल मिले तो उसे छक्के के लिए मारो जैसे अब्दुल समद ने किया)

Final ball wicket but it's no ball and match gone. Sandeep Sharma is not the first one to do that #csk https://t.co/V6zde3bMLg

(आखिरी गेंद पर नो बॉल करने वाले संदीप शर्मा अकेले नहीं है)

What the DRAMATIC finish it was in the game!5 from 1 it was & a wicket but no ball4 from 1 & a SIX by Samad 🔥Top game & SRH complete a magic!#SRHvRR #RRvsSRH https://t.co/dDW4LOfQY9

(क्या नाटकीय ढंग से मैच खत्म हुआ है)

Sandeep Sharma won’t be able to sleep tonight. Rajasthan will never forget this no ball 😭😭 https://t.co/UaBPEr2Pni

(संदीप शर्मा आज रात सोयेंगे नहीं, और राजस्थान यह नो बॉल कभी भूलेगी नहीं)

No ball...SRH win well done Phillips and Abdul Samad 🙏🙏 https://t.co/SPrDnnUb9F

(नो बॉल SRH को मिली जीत बहुत बढ़िया खेले फिलिप्स और अब्दुल समद)

No ball dramaWhole stadium thought the match was wonWHAT A THRILLER #RRvSRH #RRvsSRH #SandeepSharma #AbdulSamad #TATAIPL https://t.co/0ptHiOwAtp

(नो बॉल ड्रामा, पूरे स्टेडियम को लगा मैच RR ने जीत लिया क्या शानदार मैच था)

Last ball me no ball add karke script change kar diya 🔥🔥😂 https://t.co/RfEsyryE32
Abdul Samad has done it...!!RR won it a few minutes ago, but a No Ball turned the match for SRH. One of the finest matches in history! https://t.co/CHS0ssMOLu

(अब्दुल समद ने कर दिखाया, कुछ मिनटों पहले RR जीत गई लेकिन नो से मैच पलटा और SRH ने मुकाबला अपने नाम किया)

Abdul Samad was out in the last ball but it was a No ball from Sandeep Sharma and then he finishes the game with a straight six. IPL Baby 🔥#RRvsSRH #SRHvsRR https://t.co/YAabWXvGtA

(अब्दुल समद आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वो नो बॉल दी गई उसके बाद उन्होंने छक्का जड़ SRH को जीत दिलाई )

SRH fans after No ball win #RRvsSRH https://t.co/hS1aHTcLcJ

(नो बॉल के बाद मिली जीत के बाद SRH के फैन्स)

Sandeep Sharma bowls a no ball on the last ball !!! Kudos to the script writer of this match 😂😂❤️#RRvsSRH #sandeepsharma https://t.co/mGZqyMmFIF

(संदीप शर्मा ने आखिरी गेंद नो बॉल डाल दी उनके लिए शाबाशी जिन्होंने इस मैच की स्क्रिप्ट लिखी)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment