रविवार को हुए आईपीएल (IPL 2023) के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की। जोस बटलर के 95 रन और संजू सैमसन के तूफानी अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने 215 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम की बल्लेबाजी ऊपर नीचे होती रही लेकिन अंतिम दो ओवरों में मैच का पासा मेहमान टीम की तरफ आ गया।
19वें ओवर में कुलदीप यादव ने 24 रन लुटाये जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा। लेकिन मैच का असली रोमांच आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर देखने को मिला। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर ड्रामा देखने को मिला आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी। अब्दुल समद ने जोस बटलर को कैच थमा दिया लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। फ्री हिट मिलने पर अब्दुल समद ने छक्का जड़ अपनी टीम को रोमांचक मैच जिताया।
संदीप शर्मा की 'नो बॉल' को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, CSK vs RCB के मुकाबले की आई याद
(SRH को जीत के लिए एक गेंद पर 5 रन चाहिए थे फिर नो बॉल पड़ी उसके बाद अब्दुल समद ने छक्का मारकर मैच जीता दिया)
(RR ने कर दिखाया ओह्ह यह तो नो बॉल थी)
(कभी न भूलने वाली रात)
(जब जीवन में आपको नो बॉल मिले तो उसे छक्के के लिए मारो जैसे अब्दुल समद ने किया)
(आखिरी गेंद पर नो बॉल करने वाले संदीप शर्मा अकेले नहीं है)
(क्या नाटकीय ढंग से मैच खत्म हुआ है)
(संदीप शर्मा आज रात सोयेंगे नहीं, और राजस्थान यह नो बॉल कभी भूलेगी नहीं)
(नो बॉल SRH को मिली जीत बहुत बढ़िया खेले फिलिप्स और अब्दुल समद)
(नो बॉल ड्रामा, पूरे स्टेडियम को लगा मैच RR ने जीत लिया क्या शानदार मैच था)
(अब्दुल समद ने कर दिखाया, कुछ मिनटों पहले RR जीत गई लेकिन नो से मैच पलटा और SRH ने मुकाबला अपने नाम किया)
(अब्दुल समद आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वो नो बॉल दी गई उसके बाद उन्होंने छक्का जड़ SRH को जीत दिलाई )
(नो बॉल के बाद मिली जीत के बाद SRH के फैन्स)
(संदीप शर्मा ने आखिरी गेंद नो बॉल डाल दी उनके लिए शाबाशी जिन्होंने इस मैच की स्क्रिप्ट लिखी)