IPL 2023 में आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की तो दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक करीबी मैच में शिकस्त दी है। मुंबई इंडियंस को यह लगातार 2 हार के बाद जीत मिली है। लेकिन इस मैच में एक बार फिर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला नहीं चला। अपने जन्मदिन के खास मौके पर वह फिर से फ्लॉप हो गए।
राजस्थान द्वारा दिए गए 213 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की सलामी जोड़ी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई। पारी के दूसरे ओवर में संदीप शर्मा की नक्कल गेंद पर रोहित शर्मा गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा के आउट होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें नॉट आउट भी करार दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने 5 गेंदों पर 3 रन बनाये हालांकि उनका विकेट गिरने के बाद इशान किशन ने 28 रन, कैमरून ग्रीन ने 44 रन पर सूर्यकुमार यादव ने 55 रनों की पारी खेली लेकिन अंत में टिम डेविड की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आउट या नॉट आउट? रोहित शर्मा के विकेट पर मचा बवाल, ट्विटर पर लोगों ने दी जमकर प्रतिक्रियाएं :
(इस मैच में हमें एक और विवाद देखने को मिला है, क्या गेंद से लगकर बेल्स गिरे थे या फिर संजू के ग्लव्स से? रोहित शर्मा ने रिव्यू क्यों नहीं लिया?)
(रोहित शर्मा के लिए दुःख है)
(एक चेन्नई फैन होने के नाते मैं यह कह सकता हूँ कि यह नॉट आउट है, राजस्थान पर दो साल का और बैन लगना चाहिए)
(रिप्ले में देखेंगे तो रोहित शर्मा नॉट आउट हैं)
(रोहित शर्मा नॉट आउट थे)
(बताओ अंपायर से रोहित शर्मा क्या कह रहे हैं?)
(यह देखने के बाद पता चलता है कि आज रोहित शर्मा के नसीब में बल्लेबाजी नहीं थी)