कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और स्कोर बोर्ड पर 144/6 रन खड़े किये हैं चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने अहम पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया है शिवम दुबे ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली और रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन जडेजा ने 24 गेंदों पर 20 रनों की धीमी पारी खेली जिसपर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए
दर्शकों का गुस्सा जाहिर है क्योंकि जडेजा का विकेट गिरने के बाद एमएस धोनी की एंट्री होनी थी और इस सीजन धोनी का फॉर्म अंतिम ओवरों में शानदार रहा है इसलिए लोगों ने ट्विटर पर जडेजा को लेकर अपनी भड़ास निकाली और धोनी को बल्लेबाजी करने का आग्रह किया हालांकि अंतिम ओवर में एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आये लेकिन उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया जिसमे एक गेंद नो बॉल थी धोनी ने इन 3 गेंदों पर 2 रन बनाये और टीम को 144 रनों तक पहुँचाया
रविन्द्र जडेजा की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर भड़के दर्शक, धोनी के खेलने का किया जिक्र :
(19वें ओवर में जडेजा को इस तरह बाहर निकाला जाए)
(जडेजा प्लीज आउट हो जाओ हम धोनी को बल्लेबाजी करता हुआ देखना चाहते हैं)
(मुझे नहीं लगता कि जडेजा टीम के लिए खेलता है उनकी लॉयल्टी पर भरोसा नहीं कर सकते अब)
(दुबे और जडेजा आज के मैच में)
(चेपॉक की जनता से जडेजा बदला लेते हुए)
(इस आईपीएल में जडेजा की बल्लेबाजी और गेंदबाजी)
(जडेजा के आउट होने के बाद स्टेडियम)
(जब जडेजा बल्लेबाजी करने जा रहे थे तो लोग उन्हें आउट करने के लिए नहीं कह सकते)
(जडेजा के विकेट पर चेपॉक में मना जश्न)
(चेन्नई के फैन्स जडेजा से)
(जडेजा इस टॉक्सिक फ्रैंचाइज़ी के साथ अब नहीं रह सकते )
(इस सीजन जडेजा की बल्लेबाजी)
(डेल स्टेन - धोनी को आने दो बल्लेबाजी पर, जडेजा इसे पसंद नहीं करेंगे)
(मुझे पूरा यकीन है कि जडेजा का रोल 19वें ओवर तक खेलना था क्योंकि थाला की एंट्री होनी है)