IPL 2023 : रिंकू सिंह 'द फिनिशर' की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

cricket cover image

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मध्यक्रम के बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पंजाब के खिलाफ अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी है। एक समय पर नितीश राणा का विकेट गिरने के बाद कोलकाता हार के करीब जाने लगी लेकिन आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने मिलकर 54 रनों की साझेदारी कर डाली। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर मैच को फिनिश कर दिया। आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जबकि रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली।

Ad

इससे पहले पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने 51 रनों का योगदान दिया, तो जेसन रॉय ने भी 38 रनों की तेज पारी खेली लेकिन अंत में बाजी एक बार फिर रिंकू सिंह ने मारी। 19वें ओवर में आंद्रे रसेल के 3 छक्के भी टीम के काम आये। इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है तो पंजाब किंग्स 7वें स्थान पर खिसक गई है।

रिंकू सिंह 'द फिनिशर' की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब:

Ad

(नकली किंग और असली किंग रिंकू सिंह)

Ad

(हम सभी किंग रिंकू सिंह के दौर में जी रहे हैं)

Ad

(रिंकू सिंह फायर है)

Ad

(हाँ, इस इन्सान ने फिर से कर दिखाया)

Ad

(यह नमुमकिन है कैसे रिंकू सिंह हर बार मैच जीता देते हैं)

Ad

(एप्रिसिअशन ट्वीट रिंकू भाई के लिए)

Ad

(केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने एक बार फिर कर दिखाया)

Ad

(राजा रिंकू सिंह)

Ad

(रिंकू सिंह द फिनिशर हीरो ऑफ़ ईडन गार्डंस)

Ad

(केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने जीता मुकाबला, आखिरी गेंद पर जड़ा चौका)

Ad

(मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रिंकू सिंह ड्रेसिंग रूम में एंट्री करते हुए)

(केकेआर मुसीबत में रिंकू सिंह - अरे पगलू जस्ट चिल)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications