IPL 2023 : रिंकू सिंह 'द फिनिशर' की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मध्यक्रम के बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पंजाब के खिलाफ अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी है। एक समय पर नितीश राणा का विकेट गिरने के बाद कोलकाता हार के करीब जाने लगी लेकिन आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने मिलकर 54 रनों की साझेदारी कर डाली। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर मैच को फिनिश कर दिया। आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जबकि रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने 51 रनों का योगदान दिया, तो जेसन रॉय ने भी 38 रनों की तेज पारी खेली लेकिन अंत में बाजी एक बार फिर रिंकू सिंह ने मारी। 19वें ओवर में आंद्रे रसेल के 3 छक्के भी टीम के काम आये। इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है तो पंजाब किंग्स 7वें स्थान पर खिसक गई है।

रिंकू सिंह 'द फिनिशर' की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब:

1. Fake King2. Real King https://t.co/GenriDgR71

(नकली किंग और असली किंग रिंकू सिंह)

We're living in a King Rinku Singh era. https://t.co/qttXFdBiVQ

(हम सभी किंग रिंकू सिंह के दौर में जी रहे हैं)

RINKU SINGH.....FIREEE HAI🔥 https://t.co/kWhSRjz1M0

(रिंकू सिंह फायर है)

Yes, it's this man again!Rinku Singh is the hero once again for KKR 💜#RinkuSingh #KKRvsPBKS #IPL2023 https://t.co/LWBk9W2d9v

(हाँ, इस इन्सान ने फिर से कर दिखाया)

Oh man, it's unbelievable 😭.How can Lord Rinku Singh do such finishing consistently. https://t.co/ksKCF75WWb

(यह नमुमकिन है कैसे रिंकू सिंह हर बार मैच जीता देते हैं)

appreciation tweet for rinku singh bhai ❤️😂 #KKRvsPBKS https://t.co/ESQZMMEabM

(एप्रिसिअशन ट्वीट रिंकू भाई के लिए)

Rinku Singh does it again for KKR at Eden Gardens.#KKRvsPBKS #IPL2O23https://t.co/rMCTVnYTOp

(केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने एक बार फिर कर दिखाया)

(राजा रिंकू सिंह)

RINKU SINGH, THE FINISHER. KKR needs 2 from the last ball & he smashed a four. He is the hero of Eden.#KKRvsPBKS https://t.co/Iu7g09sgV0

(रिंकू सिंह द फिनिशर हीरो ऑफ़ ईडन गार्डंस)

Rinku Singh wins it for KKR 🔥 Four off last ball. #KKRvsPBKShttps://t.co/aZZH9YXeKJ

(केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने जीता मुकाबला, आखिरी गेंद पर जड़ा चौका)

Rinku Singh entering dressing room after match winning knock #KKRvsPBKS https://t.co/72v5Mcu7xU

(मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रिंकू सिंह ड्रेसिंग रूम में एंट्री करते हुए)

*KKR in trouble*Rinku Singh : https://t.co/BsilPBwgIw

(केकेआर मुसीबत में रिंकू सिंह - अरे पगलू जस्ट चिल)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment