IPL 2023 : रोहित शर्मा एक बार फिर हुए फ्लॉप, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : ESPNcricinfo and BCCI
Photo Courtesy : ESPNcricinfo and BCCI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब प्रदर्शन जारी है। आईपीएल (IPL 2023) के 35वें मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नहीं चल पाया। उन्हें मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इस सीजन रोहित का बल्ला केवल एक ही पारी में चल पाया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्हें अच्छी शुरुआत हर एक मुकाबले में मिली है लेकिन वह इस शुरुआत का बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।

रोहित शर्मा ने आईपीएल के पिछले 28 मुकाबलों में केवल 1 अर्धशतक लगाया है और इस सीजन उनके बल्ले से 7 मुकाबलों में केवल 181 रन बने है, जिसमें उनका औसत केवल 26 के करीब का रहा है। रोहित शर्मा के लगातार गिरते प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचनाएँ हो रही है। ऐसे में ट्विटर पर भी उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

रोहित शर्मा एक बार फिर हुए फ्लॉप, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :

(मुकेश अम्बानी टू रोहित शर्मा - आपसे बेहतर उम्मीद किये थे हम)

Rohit Sharma back in academy with his gorgeous gorgeous 2 runs off just 8 balls with gigantic strike rate of 25❤️‍🔥😍 #GTvMI https://t.co/RnU8RVNFWv

(रोहित शर्मा टुकटुक अकादमी में वापस आते हुए उन्होंने 8 गेंदों पर 2 रन बनाये वो भी 25 के स्ट्राइक रेट से)

Rohit Sharma while chasing 200+ In IPL18 avg 123 strike rate 🤣😭In T20Is22 avg 126 strike rate 😭😭 https://t.co/SCIMn8iWvO

(200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा का आंकड़े)

We live in a society whereRohit Sharma Ajinkya RahaneGets 16 cr gets 50lakh https://t.co/Tfi8no2NVT

(हम ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ रोहित शर्मा को 16 करोड़ और अजिंक्य रहाणे को 50 लाख मिलते हैं)

1 Fifty in last 28 InningsKnocks like 1(9), 1(13), 2(8) in last 8 matchesBaldy exposed in WT20 against quality Bowling lineupRohit Sharma - A below avg captain and avg batter is getting exposed again and again https://t.co/p2gnvcU33t

(28 आईपीएल पारियों में केवल 1 अर्धशतक, रोहित शर्मा एक औसतन कप्तान और बल्लेबाज हैं)

Rohit Sharma Captaincy and batting highlights in last 4 T20 tournaments - IPL 2022, Asia cup 2022, WT20 2022 and IPL 2023https://t.co/g50EP5nSi2

(रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की हाईलाइट पिछले 4 टी20 टूर्नामेंट में)

Rohit Sharma Fans Tonight 😍😍 https://t.co/Dc3baxwhl6

(रोहित शर्मा के फैन्स आज)

Rohit Sharma is easily worst captain of IPL without superteam! https://t.co/lobUIkjlbe

(बिना सुपरटीम के रोहित शर्मा आईपीएल एक सबसे बेकार कप्तान हैं)

(मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन)

#GTvsMI #RohitSharma needs to take a few matches break. #TilakVarma should bat at number 3.

(रोहित शर्मा को कुछ मैचों में ब्रेक लेने की जरूरत है और तिलक वर्मा को नंबर 3 पर खिलाना चाहिए)

Most trolled cricketer award goes to Vadapav @ImRo45 #RohitSharma https://t.co/cor2iZK1Qh
Now Mumbai Indian is the new RCB 😂🤞🏻Can't defend the totals and Can't chase the totals.#MumbaiIndinas #RohitSharma #RCB #GTvsMI #RCB
Good for WTC FINAL. Test ki Practice kar rahe hai sahab😎#RohitSharma | #GTvsMI |#HardikPandya | #IPL2023 | twitter.com/mufaddal_vohra…

(WTC फाइनल का अभ्यास कर रहे हैं साहब)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment