मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब प्रदर्शन जारी है। आईपीएल (IPL 2023) के 35वें मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नहीं चल पाया। उन्हें मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इस सीजन रोहित का बल्ला केवल एक ही पारी में चल पाया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्हें अच्छी शुरुआत हर एक मुकाबले में मिली है लेकिन वह इस शुरुआत का बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
रोहित शर्मा ने आईपीएल के पिछले 28 मुकाबलों में केवल 1 अर्धशतक लगाया है और इस सीजन उनके बल्ले से 7 मुकाबलों में केवल 181 रन बने है, जिसमें उनका औसत केवल 26 के करीब का रहा है। रोहित शर्मा के लगातार गिरते प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचनाएँ हो रही है। ऐसे में ट्विटर पर भी उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
रोहित शर्मा एक बार फिर हुए फ्लॉप, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :
(मुकेश अम्बानी टू रोहित शर्मा - आपसे बेहतर उम्मीद किये थे हम)
(रोहित शर्मा टुकटुक अकादमी में वापस आते हुए उन्होंने 8 गेंदों पर 2 रन बनाये वो भी 25 के स्ट्राइक रेट से)
(200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा का आंकड़े)
(हम ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ रोहित शर्मा को 16 करोड़ और अजिंक्य रहाणे को 50 लाख मिलते हैं)
(28 आईपीएल पारियों में केवल 1 अर्धशतक, रोहित शर्मा एक औसतन कप्तान और बल्लेबाज हैं)
(रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की हाईलाइट पिछले 4 टी20 टूर्नामेंट में)
(रोहित शर्मा के फैन्स आज)
(बिना सुपरटीम के रोहित शर्मा आईपीएल एक सबसे बेकार कप्तान हैं)
(मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन)
(रोहित शर्मा को कुछ मैचों में ब्रेक लेने की जरूरत है और तिलक वर्मा को नंबर 3 पर खिलाना चाहिए)
(WTC फाइनल का अभ्यास कर रहे हैं साहब)