IPL 2023 : शाहरुख खान और सैम करन की धमाकेदार पारियों को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : Associated Press and ESPNcricinfo
Photo Courtesy : Associated Press and ESPNcricinfo

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आज अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 187/5 का स्कोर खड़ा किया है और मेहमान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 50 रनों पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन पहले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और सैम करन (Sam Curran) के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और अंत में आकर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने ताबड़तोड़ शॉट खेले।

शाहरुख़ खान ने 23 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली और सैम करन के साथ मिलकर 73 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। शाहरुख़ खान ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाये। सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख़ खान की इस लाजवाब पारी को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रीति जिंटा को मिला शाहरुख खान का सहारा, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :

Sam Curran and Shahrukh Khan with Preity Zinta after the match. https://t.co/26Uuyps3Y8

(सैम करन और शाहरुख़ खान मैच के बाद प्रीति जिंटा के साथ)

Shahrukh Khan ❤️🔥What a finisherFinally, i think he has cracked the way how IPL is playedFinished some matches with some really good knocks this season 👏 https://t.co/V0IpQIWY3v

(शाहरुख़ खान क्या फिनिशर है, आख़िरकार उन्होंने बताया कि आईपीएल में कैसे खेला जाता है इस सीजन में उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं )

Absolute carnage towards the end from PBKS batters Sam Curran and Shahrukh Khan. What ball striking 🤯🔥https://t.co/0XuQLiTQEX

(पारी के अंत में शाहरुख़ खान और सैम करन ने खेली तूफानी पारी गेंद पर किया जोरदार प्रहार)

Apologize to all who have abused him. Great things take time, Lord SHAHRUKH KHAN 🔥📥#ShahRukhKhan𓀠 #RRvsPBKS https://t.co/cPIyoppHuO

(उन सभी को माफ़ी मांगनी चाहिए जो इन्हें गाली दे रहे थे अच्छी चीज़े समय लेती है, लार्ड शाहरुख़ खान)

PBKS after 18 overs - 141/5PBKS after 20 overs - 187/5What a finish led by Shahrukh khan & Sam Curran.#RRvsPBKS https://t.co/D8HBMcJpaN

(पंजाब 18 ओवर बाद 141 रन, और 20 ओवर बाद 187 रन, शाहरुख़ खान और सैम करन की शानदार फिनिश)

Brilliant efforts from Sam Curran and Shahrukh Khan take Punjab's total to 187 runs. Punjab scored 46 runs in the last two overs. Wow. #PBKSvsRR #IPL2023 https://t.co/AglibXhq2g

(सैम करन और शाहरुख़ खान के बेहतरीन प्रयास से पंजाब 187 रनों अपर पहुंचा, आखिरी दो ओवर में बने 46 रन )

4,6,1,4,0,2,6,4,2 - Outstanding finish by Shahrukh Khan.At one point he was 12(14) and then he scored 29* runs from last 9 balls and he finish 41*(23) vs RR. Tremendous finish from Shahrukh! https://t.co/2UW8EkMX5W

(शाहरुख़ खान की बेहतरीन फिनिश)

Finally Shahrukh khan played the knock which he is capable of. 🔥💯 https://t.co/7HezTF8Oid

(आखिरकार शाहरुख़ खान ने वो पारी खेली जिसके लिए वो जाने जाते हैं)

18.50 crore Sam Curran 😭 #DCvsPBKS https://t.co/17ZLXlcyZu

(18.5 करोड़ सैम करन)

Sam Curran to Chahal 🥵🥵 https://t.co/LqBItJWQ6k

(चहल के सामने सैम करन)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment