IPL 2023 : 'संजू फॉर टीम इंडिया', सैमसन की धमाकेदार पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कई मैचों बाद एक शानदार पारी आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली है। उन्होंने 38 गेंदों पर 66 नाबाद रन बनाये जिसमें 4 चौके और 5 जबरदस्त छक्के शामिल रहे। संजू सैमसन जब बल्लेबाजी करने आये तो यशस्वी जायसवाल ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दे दी थी और उसी शुरुआत को अंजाम देने का कार्य संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ मिलकर किया। जोस बटलर ने भी 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और राजस्थान ने बोर्ड पर 214 का स्कोर खड़ा कर दिया है।

संजू सैमसन के लिए यह आईपीएल उतार चढ़ाव वाला रहा है शुरूआती मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन आज उन्होंने एक बार फिर अपने आप को साबित किया है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी संजू सैमसन को इस दमदार पारी के लिए टीम इंडिया में देखना चाहते हैं।

'संजू फॉर टीम इंडिया', सैमसन की धमाकेदार पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

What an inning from sanju Samson just incredible😍 💓#RRvSRH https://t.co/qR8WtwzJ6b

(संजू सैमसन ने क्या बेहतरीन पारी खेली है)

'SANJU FOR TEAM INDIA'who agree for this Samson is one of the player to play for national team and lead as well.that's it that's the tweet #RRvsSRH #SanjuSamson #JosButtler

(संजू फॉर टीम इंडिया कौन इस बात से अग्री करता है कि टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए इन्हें और कमान भी संभालनी चाहिए)

Jos Buttler for England and Rajasthan Royals ✅🏆Sanju Samson for Rajasthan Royals and India, waiting for this. #RRvSRH #SRHvsRR #CricketTwitter

(इंग्लैंड और राजस्थान के लिए जोस बटलर और भारत और राजस्थान के लिए संजू सैमसन)

What a knock by Sanju Samson!66* in 38 balls with 4 fours and 5 sixes. A captain's knock by Sanju, he batted brilliantly! https://t.co/UspkJ7yTBH

(क्या शानदार पारी खेली है संजू सैमसन)

Sanju Samson in IPL 2023:308 run, Avg - 31, SR - 155And apparently he’s having an average season. Tells a lot about which level he operates at. https://t.co/LdtNqJfdn9

(आईपीएल 2023 में संजू सैमसन का प्रदर्शन)

To all the haters; this is what Sanju Samson can do. He played second fiddle to Jos Butler but yet finished the innings with 66 no and 173 SR. #SanjuSamson #RajastanRoyals #IPL2023 #HallaBol https://t.co/jpkHkCtvNI

(सभी नफरत करने वालों के लिए संजू सैमसन की ये पारी लाजवाब रही)

Brilliant Partnership built up between Jos Buttler and Sanju Samson looking forward for big total 💯🔥#RRvsSRH #JosButtler #SanjuSamson https://t.co/BlC0iuR0YY

(संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई)

Sanju Samson Should Play at 4 or 5 in ODI World Cup For Indian Cricket team this year. https://t.co/kuRlyfT8FR

(वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिए नम्बर 4 या 5 पर खेलना चाहिए)

Sanju Samson in the last 9 innings vs SRH: 102*(55), 48*(32), 26(25), 36(26), 48(33), 82(57), 55(27), 55(32), 66*(38). https://t.co/DveibC1Ynv

(सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन की पिछली पारियां

102*(55), 48*(32), 26(25), 36(26), 48(33), 82(57), 55(27), 55(32), 66*(38).)

"I can't wait to watch Sanju Samson in Indian colours" - AB de Villiers"It's hard to believe Sanju Samson hasn't played more international cricket". - E MorganBut sorry Sanju you need to sleep on Chetan Sharma's Sofa https://t.co/FpYwDzzbOm#RRvSRH #SRHvsRR #SanjuSamson

(एबी डीविलियर्स और अनिल कुंबले ने संजू सैमसन को लेकर बयान दिया)

Sanju baba at its best🔥🔥💯 brilliant knock the way Sanju Samson hit sixes with an ease just loved that extremely well played👏#RRvSRH #SanjuSamson #RajasthanRoyals https://t.co/UI7dpqb05E

(संजू बाबा अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर)

Jos Buttler and Sanju Samson bang SRH every damn single time 😭🤣 https://t.co/wNAFKLANBy

(हर बार जोस बटलर और संजू सैमसन SRH के खिलाफ जबरदस्त खेलते हैं)

What an inning from sanju Samson just incredible😍 💓#RRvSRH https://t.co/pjaKgxzK2C

(संजू सैमसन ने क्या बेहतरीन पारी खेली)

Not a big fan of Sanju Samson but I have to say guy is really got some serious talent. Never saw him playing for personal milestone always thinks about what team needs and gives his best for team. No one else deserve more than this guy consistent opportunity in international team https://t.co/w1ESMfIhj3

(मैं संजू सैमसन का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं लेकिन मुझे कहना होगा कि लड़के में वास्तव में कुछ गंभीर प्रतिभा है। कभी उन्हें व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए खेलते हुए नहीं देखा, हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि टीम को क्या चाहिए और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अंतरराष्ट्रीय टीम में लगातार इस बल्लेबाज को अधिक अवसरमिलने चाहिए)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment