राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कई मैचों बाद एक शानदार पारी आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली है। उन्होंने 38 गेंदों पर 66 नाबाद रन बनाये जिसमें 4 चौके और 5 जबरदस्त छक्के शामिल रहे। संजू सैमसन जब बल्लेबाजी करने आये तो यशस्वी जायसवाल ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दे दी थी और उसी शुरुआत को अंजाम देने का कार्य संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ मिलकर किया। जोस बटलर ने भी 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और राजस्थान ने बोर्ड पर 214 का स्कोर खड़ा कर दिया है।
संजू सैमसन के लिए यह आईपीएल उतार चढ़ाव वाला रहा है शुरूआती मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन आज उन्होंने एक बार फिर अपने आप को साबित किया है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी संजू सैमसन को इस दमदार पारी के लिए टीम इंडिया में देखना चाहते हैं।
'संजू फॉर टीम इंडिया', सैमसन की धमाकेदार पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(संजू सैमसन ने क्या बेहतरीन पारी खेली है)
(संजू फॉर टीम इंडिया कौन इस बात से अग्री करता है कि टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए इन्हें और कमान भी संभालनी चाहिए)
(इंग्लैंड और राजस्थान के लिए जोस बटलर और भारत और राजस्थान के लिए संजू सैमसन)
(क्या शानदार पारी खेली है संजू सैमसन)
(आईपीएल 2023 में संजू सैमसन का प्रदर्शन)
(सभी नफरत करने वालों के लिए संजू सैमसन की ये पारी लाजवाब रही)
(संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई)
(वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिए नम्बर 4 या 5 पर खेलना चाहिए)
(सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन की पिछली पारियां
102*(55), 48*(32), 26(25), 36(26), 48(33), 82(57), 55(27), 55(32), 66*(38).)
(एबी डीविलियर्स और अनिल कुंबले ने संजू सैमसन को लेकर बयान दिया)
(संजू बाबा अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर)
(हर बार जोस बटलर और संजू सैमसन SRH के खिलाफ जबरदस्त खेलते हैं)
(संजू सैमसन ने क्या बेहतरीन पारी खेली)
(मैं संजू सैमसन का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं लेकिन मुझे कहना होगा कि लड़के में वास्तव में कुछ गंभीर प्रतिभा है। कभी उन्हें व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए खेलते हुए नहीं देखा, हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि टीम को क्या चाहिए और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अंतरराष्ट्रीय टीम में लगातार इस बल्लेबाज को अधिक अवसरमिलने चाहिए)