IPL 2023 : 'अगला विराट कोहली', शुभमन गिल की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। गुजरात को इस मजबूत स्कोर तक पहुँचाने का काम टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने किया, जिन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा शतक लगा दिया है। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मेहमान टीम की गेंदबाजी को नेस्तनाबूद कर 129 रनों की तूफानी पारी खेली।

शुभमन गिल ने इस सीजन 3 शतक जड़ते हुए 851 रन बना दिए हैं और इस समय ऑरेंज कैप पर उन्होंने कब्जा जमा लिया है। शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर अपना तीसरा शतक पूरा किया, तो उन्होंने कुल 60 गेंदे खेलकर 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान गिल ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाये। शुभमन गिल ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी अपने नाम किया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के 124 रनों को पीछे छोड़ दिया है। शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा के साथ 54 रन जोड़े तो दूसरे विकेट के लिए साईं सुदर्शन के साथ मिलकर 138 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।

शुभमन गिल की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :

Shubhman Gill followed the right man! 👑#ViratKohli | #ShubhmanGill | #GTvMI | #IPL2023 https://t.co/F3MEc8NcMT

(शुभमन गिल सही खिलाड़ी को फॉलो कर रहे हैं)

Sachin Tendulkar sir after Shubman Gill 's 3rd IPL century in qualifier 2 but realises vs MI .What A Player #ShubmanGill 🔥#MIvsGT #ShubhmanGill #IPLFinal https://t.co/mNQj8t1UXH

(सचिन तेंदुलकर सर की ख़ुशी जब शुभमन गिल ने तीसरा शतक लगाया वो भी क्वालीफ़ायर में लेकिन जब पता चला तो कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ है तो रिएक्शन)

Take a bow What a hundred 🫡Truly Generational.Way to go Shubhman Gill https://t.co/V0Z3hHr1lu

(क्या शतकीय पारी है बेहतरीन शुभमन गिल)

Shubman Gill is the Prince of Cricket 🤴👑#ShubhmanGillhttps://t.co/rYaVgRan7Z

(शुभमन गिल - प्रिंस ऑफ़ क्रिकेट)

Trolled him for not having IPL century.Replied with 3 centuries in a single edition of IPLShubhman Gill is here to Rule the world cricket. https://t.co/9otGKALvc1

(आईपीएल शतक न होने पर ट्रोल करो गिल को लेकिन एक ही सीजन में तीन शतक जड़कर जवाब दिया है, शुभमन यहाँ क्रिकेट पर राज करने आये है)

Shubhman Gill Makes a 100.Sara Tendulkar Right Now:👇 https://t.co/ZeEZUHMAqC

(शुभमन गिल के 100 पर सारा तेंदुलकर)

This version of Shubhman Gill is better than any version of Virat kohli. https://t.co/o8urUlgGwi

(शुभमन गिल का यह रूप विराट कोहली के किसी भी रूप से बेहतरीन है)

Sachin to Shubhman gill https://t.co/IpzldSE14E

(सचिन टू गिल)

India is in the safe hands .#ShubhmanGill https://t.co/sIeVdPzJU6

(टीम इंडिया सुरक्षित हाथों में है)

SHUBHMAN GILL - THE NEXT VIRAT KOHLI IN MAKING 🔥🔥 https://t.co/rgHdWLsVSk

(शुभमन गिल - अगला विराट कोहली बनने की राह पर )

#ShubhmanGill #MivsGTKING KOHLI APPRECIATING PRINCE GILL https://t.co/MDBxlssTU3

(किंग कोहली ने प्रिंस शुभमन गिल की सराहाना की)

Shubhman gill the new superstar arrived.. 3rd century..Insane.. #Shubhmangill #GTvMI #MIvsGT https://t.co/n8f8pznXFK

(नया सुपरस्टार आ चुका है शुभमन गिल)

Hail the PRINCE ❤️👑what a knock!! well played @ShubmanGill#ShubhmanGill https://t.co/mNIed4vfYX

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment