IPL 2023 : 'अगला विराट कोहली', शुभमन गिल की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। गुजरात को इस मजबूत स्कोर तक पहुँचाने का काम टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने किया, जिन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा शतक लगा दिया है। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मेहमान टीम की गेंदबाजी को नेस्तनाबूद कर 129 रनों की तूफानी पारी खेली।

शुभमन गिल ने इस सीजन 3 शतक जड़ते हुए 851 रन बना दिए हैं और इस समय ऑरेंज कैप पर उन्होंने कब्जा जमा लिया है। शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर अपना तीसरा शतक पूरा किया, तो उन्होंने कुल 60 गेंदे खेलकर 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान गिल ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाये। शुभमन गिल ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी अपने नाम किया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के 124 रनों को पीछे छोड़ दिया है। शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा के साथ 54 रन जोड़े तो दूसरे विकेट के लिए साईं सुदर्शन के साथ मिलकर 138 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।

शुभमन गिल की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :

(शुभमन गिल सही खिलाड़ी को फॉलो कर रहे हैं)

(सचिन तेंदुलकर सर की ख़ुशी जब शुभमन गिल ने तीसरा शतक लगाया वो भी क्वालीफ़ायर में लेकिन जब पता चला तो कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ है तो रिएक्शन)

(क्या शतकीय पारी है बेहतरीन शुभमन गिल)

(शुभमन गिल - प्रिंस ऑफ़ क्रिकेट)

(आईपीएल शतक न होने पर ट्रोल करो गिल को लेकिन एक ही सीजन में तीन शतक जड़कर जवाब दिया है, शुभमन यहाँ क्रिकेट पर राज करने आये है)

(शुभमन गिल के 100 पर सारा तेंदुलकर)

(शुभमन गिल का यह रूप विराट कोहली के किसी भी रूप से बेहतरीन है)

(सचिन टू गिल)

(टीम इंडिया सुरक्षित हाथों में है)

(शुभमन गिल - अगला विराट कोहली बनने की राह पर )

(किंग कोहली ने प्रिंस शुभमन गिल की सराहाना की)

(नया सुपरस्टार आ चुका है शुभमन गिल)

Quick Links

Edited by Rahul