मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस आईपीएल (IPL 2023) में जीत का सिलसिला शुरू कर दिया है। पहले दो मैच में हार मिलने के बाद टीम को अब लगातार दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। दिल्ली कैपिटल्स को हारने के बाद आज हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से मात दी है। इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को आज कप्तानी करने का मौका मिला और टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और वेंकटेश अय्यर के शानदार शतक की बदौलत मुंबई के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 14 गेंद शेष रहते पा लिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से इशान किशन ने 25 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे तो सूर्यकुमार यादव का भी फॉर्म वापस आ गया है। सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 43 रन बनाये। इसके अलावा रोहित शर्मा एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आये और उन्होंने 20 रन बनाये। तिलक वर्मा ने 30 रन और टिम डेविड ने 24 नाबाद रन बनाये।
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की धमाकेदार पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :
(सूर्यकुमार यादव की सुपरमेसी में भरोसा रखो)
(इशान किशन को इस तरह के इंटेंट से बल्लेबाजी करता देख ख़ुशी होती है)
(हम इशान किशन को ट्रोल करते हैं लेकिन उनको अच्छा भी कहना चाहिए जब वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं)
(केकेआर की फैन हूँ लेकिन सूर्यकुमार यादव को खेलता हुए देख अच्छा लगा)
(सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाये अच्छा लगा उन्हें फॉर्म में देखकर)
(बहुत अच्छा खेले इशान अगले मैच में तीन डिजिट का स्कोर बनाना)
(फॉर्म इस टेम्परेरी क्लास इस परमानेंट)
(ड्रेसिंग रूम में इशान किशन की एंट्री)
(सूर्यकुमार यादव को फॉर्म में वापस देखते हुए अच्छा लगा है भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छे संकेत)
(पॉकेट डायनामो इशान किशन शो वानखेड़े में देखने को मिला)