IPL 2023 : सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की धमाकेदार पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस आईपीएल (IPL 2023) में जीत का सिलसिला शुरू कर दिया है। पहले दो मैच में हार मिलने के बाद टीम को अब लगातार दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। दिल्ली कैपिटल्स को हारने के बाद आज हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से मात दी है। इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को आज कप्तानी करने का मौका मिला और टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और वेंकटेश अय्यर के शानदार शतक की बदौलत मुंबई के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 14 गेंद शेष रहते पा लिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से इशान किशन ने 25 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे तो सूर्यकुमार यादव का भी फॉर्म वापस आ गया है। सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 43 रन बनाये। इसके अलावा रोहित शर्मा एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आये और उन्होंने 20 रन बनाये। तिलक वर्मा ने 30 रन और टिम डेविड ने 24 नाबाद रन बनाये।

सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की धमाकेदार पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Believe in Surya Kumar Yadav supremacy 😌#MIvsKKR twitter.com/kritiitweets/s… https://t.co/TZ9leK6M0c

(सूर्यकुमार यादव की सुपरमेसी में भरोसा रखो)

Watching Ishan Kishan batting with this intent. Play like this always man @ishankishan51 💙 https://t.co/ky82Vwz7Mq

(इशान किशन को इस तरह के इंटेंट से बल्लेबाजी करता देख ख़ुशी होती है)

• Rohit Sharma is in form• Ishan Kishan and Surya Kumar Yadav are back in form • Middle order is doing good• Death bowling was good todayVintage Mumbai Indians is back 🔥#MIvsKKR #RohitSharma𓃵 https://t.co/8koKOHwYso
We have trolled Ishan Kishan a lot but need to appreciate when he does well. Great Knock, Ishan Kishan. 👏👏 https://t.co/ve9y1epPyJ

(हम इशान किशन को ट्रोल करते हैं लेकिन उनको अच्छा भी कहना चाहिए जब वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं)

I’m a KKR fan but Dil Se Happy About Surya Kumar Yadav’s Knock Today. It was tough for any ICT fan to see him struggle 😇Keep It Up Surya Bhau 🧿👏

(केकेआर की फैन हूँ लेकिन सूर्यकुमार यादव को खेलता हुए देख अच्छा लगा)

Surya Kumar Yadav scored 25 balls 43 runs today, good to see him back in form. #MIvKKR

(सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाये अच्छा लगा उन्हें फॉर्म में देखकर)

घायल तो यहां हर परिंदा हैमगर जो फिर उड़ सकावही जिंदा है ।#surya kumar💪 yadav 🔥 https://t.co/8I6GTUmZDx
Well played Buddy @ishankishan51 . Need 3 digit score in next match 😊. I hope you will not disappoint#ishankishan https://t.co/Ux1mO6WVPQ

(बहुत अच्छा खेले इशान अगले मैच में तीन डिजिट का स्कोर बनाना)

HOLD THISSSSSSS!Form is temporary, Class is permanent.Surya Kumar Yadav is back with a bang! twitter.com/ffsvirat/statu… https://t.co/JpUv0C8B5T

(फॉर्म इस टेम्परेरी क्लास इस परमानेंट)

Ishan Kishan entering MI dressing room. #MIvKKR #MIvsKKR https://t.co/r6gKZNIUGU

(ड्रेसिंग रूम में इशान किशन की एंट्री)

Good to see Surya Kumar Yadav back in form. It's a good sign for Indian team.#IPL23 #MIvsKKR #SuryakumarYadav #SKY

(सूर्यकुमार यादव को फॉर्म में वापस देखते हुए अच्छा लगा है भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छे संकेत)

This is Pocket Dynamo Ishan Kishan show at Wankhede. https://t.co/qnjKzD0CAW

(पॉकेट डायनामो इशान किशन शो वानखेड़े में देखने को मिला)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment