IPL 2023 : ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कि।या लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और फिर महिपाल लोमरोर ने जल्दी अपना विकेट गंवा दिया लेकिन यहाँ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसके सभी क्रिकेट प्रेमी मुरीद बन गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

हालांकि उनकी इस बेहतरीन पारी के बाद भी आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ 8 रनों की हार मिली है। लेकिन मैक्सवेल की बल्लेबाजी की तारीफ क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है। आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे तो टीम का स्कोर 15/2 था लेकिन उन्होंने यहाँ से धमाकेदार चौके-छक्के लगाने शुरू किये और कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर 126 रनों की साझेदारी की। डू प्लेसी ने भी उनका साथ अच्छा निभाया लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन अर्धशतक बेकार चले गए।

ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

(डू प्लेसी और मैक्सवेल आज के मैच में इस प्रकार गेंदों को बाहर फेंकते नजर आये)

WHAT A MAD KNOCK THIS WAS. Literally toyed with all CSK bowlers. Well done, MAXWELL. ❤️ https://t.co/QHupOGZ1WT

(क्या गजब पारी थी मैक्सवेल की चेन्नई के हर एक गेंदबाज को पानी पिला दिया)

Maxwell SUPERMACY 🏏🔥 #CSKvRCB https://t.co/JOgF7AB8Tw

(मैक्सवेल सुपरमेसी)

Anushka with her parents giving a standing ovation to Glenn Maxwell's 50 today❤️ https://t.co/lGJNl1dawv

(ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक पर अनुष्का शर्मा और उनके माता-पिता ने किया खड़े होकर अभिवादन)

me @ maxwell 🥰 https://t.co/SeOPr77pcz
Tears man! We came so close to chase a huge target of 226 against CSK and lost. The effort of Faf and Maxwell goes in vain. https://t.co/CjLwGJ6GSX

(आंसू आ रहे हैं हम 226 रनों के काफी करीब थे लेकिन चेन्नई से हार गए फाफ और मैक्सवेल की मेहनत बेकार गई)

Maxwell and faf duplesis today https://t.co/15rV8hOSYj

(मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसी आज के मैच में)

Appreciation tweet for Glenn Maxwell. Stepped up in big run chase for RCB ❤️ https://t.co/bj22v6SoJj

(मैक्सवेल की तारीफ में ट्वीट एक बड़े रन चेज में आगे आकर अच्छा खेले)

(RCB की बल्लेबाजी इस सीजन)

We were too close to chase a huge target but lost. The effort of Faf and Maxwell goes in vain. Feel for them! https://t.co/SikmHZ4bnj

76 in just 36 balls Maxwell show🔥🥵 https://t.co/0n8cCBbi4z

(36 गेंदों पर 76 रन द मैक्सवेल शो)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment