IPL 2023 : विराट कोहली ने लगाई रिकार्ड्स की छड़ी, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) के 50वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी (DC vs RCB) की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। विराट कोहली ने बल्लेबाजी में एक नया कीर्तिमान रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 1000 रनों का आंकड़ा पूरा किया है। विराट कोहली ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें केवल 5 चौके शामिल रहे।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा कर लिया है और ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम आईपीएल में 59 अर्धशतक हैं। विराट कोहली के इन बड़े रिकार्ड्स को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

विराट कोहली ने लगाईं रिकार्ड्स की छड़ी, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :

🚨MILESTONE ALERT🚨Virat Kohli becomes the first batter to complete 7000 Runs in the IPL 🔥📸: IPL#IPL2023 #DCvsRCB #Cricket https://t.co/NwcO5LSyBk

(कीर्तिमान : विराट कोहली ने आईपीएल में 7000 रन पूरे किये)

Virat Kohli becomes only the 2nd player in IPL history to complete 50 fifties.Warner and now King Kohli! https://t.co/cRPD0mnEZG

(आईपीएल इतिहास में 50 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने वॉर्नर और अब किंग कोहली)

No RCB and Virat Kohli fan will pass without liking this pic.Another 50 for King Kohli 🔥🥵 https://t.co/qvC2UrZU1q

(विराट कोहली का कोई भी फैन इस पिक को लाइक करे आगे नहीं बढ़ेगा)

Milestone for Virat Kohli today:•First player to score 7000 runs in IPL.•1000+ runs vs DC.•Complete 10 50+ scores vs DC.•Only Indian have 10 50+ score vs a team.•First Indian score 50th Fifty in IPL.•Joint most 9th times complete 400+ runs in a season.The GOAT. https://t.co/dh7xn7L6rH
Three things are certain to happen- Death- Taxes- 40 ball Fifty for Virat Kohli https://t.co/JRmV3ORazh

(तीन चीज़ हमेशा रहती हैं मृत्यु, टैक्स और 40 गेंद पर फिफ्टी कोहली के द्वारा)

Virat Kohli dismissed for 55 in 46 balls. He reached his 50th fifty in the IPL and also completed 7,000 runs.King Kohli! https://t.co/gF569B6MOt

(विराट कोहली 46 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट उन्होंने आईपीएल में 50वां अर्धशतक और 7 हजार रन पूरे किये)

Virat Kohli completed 7000 IPL Runs for RCB in IPL https://t.co/8F2NiUMDOb

(विराट कोहली ने RCB के लिए आईपीएल में 7000 रन पूरे किये)

Virat Kohli today:• 7k IPL runs ✅• 1000 runs vs DC ✅• 6th half century in IPL 2023 ✅• 50th half century in IPL ✅• 400 runs in IPL 2023 ✅#ViratKohli #DCvRCB https://t.co/C2g1UlIJkl

(विराट कोहली आज के मैच में : 7 हजार रन, 1000 रन बनाम दिल्ली, इस सीजन की छठी हाफ सेंचुरी, आईपीएल का 50वां अर्धशतक, इस सीजन 400 रन पूरे)

Virat Kohli becomes the first player to complete 1000 runs against Delhi in IPL history. He is breaking records for fun. https://t.co/CyUJ7pxBIr

(दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली)

Virat Kohli touching the feet of his Childhood coach, Rajkumar Sharma.Man of culture! ❤️ https://t.co/ANA8IVKBs5

(अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूते हुए विराट कोहली)

Academy "40s ball fifty" department is glad to have Virat Kohli on academy visit tonight, what an amazing 42 balls fifty😍❤️‍🔥 #DCvRCB https://t.co/FOr7En5tf8

(अकैडमी "40s बॉल फिफ्टी" डिपार्टमेंट विराट कोहली को आज रात अकैडमी विजिट पर पाकर खुश है, क्या कमाल है 42 बॉल फिफ्टी)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment