IPL 2023 : वॉशिंगटन सुन्दर के 1 ही ओवर ने ट्विटर पर मचाई खलबली, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी पुरानी टीम हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने टीम को शुरूआती झटके के बाद तेज शुरुआत दी लेकिन पारी के 8वें ओवर में वॉशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया।

सुन्दर के इस ओवर में दिल्ली ने अपने 3 विकेट गंवा दिए, जिसमें सरफराज खान, अमन खान और कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट शामिल रहा। 7 ओवर में 57 रन के स्कोर पर दिल्ली के 2 विकेट थे लेकिन 8 ओवर के बाद 62 रनों पर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुन्दर ने इस आईपीएल में अभी तक एक भी विकेट प्राप्त नहीं किया था लेकिन दिल्ली के खिलाफ एक ही ओवर में उन्होंने 3 बड़े विकेट चटका दिए।

वॉशिंगटन सुन्दर के 1 ओवर ने ट्विटर पर मचाई खलबली, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Aiden Markram to Washington Sundar after taken 3 wicket in an over including David Warner wicket 🤞#SRHvDC #IPL2023 #DCvSRH#WashingtonSundar https://t.co/I7BhUjx51H

(एडेन मार्करम ने इस तरह वॉशिंगटन सुन्दर को शाबाशी दी जब उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट लिए जिसमें वॉर्नर का विकेट शामिल रहा)

3 wickets in an over. Might even get man of the match today https://t.co/hDjNkHWkti

(एक ओवर में 3 विकेट, आज प्लेयर ऑफ़ द मैच जरुर चुने जायेंगे)

(घोषित कर दो क्योंकि आज वॉशी डे है)

What is this stupid batting? It's inexplicable. What are you chasing? 300 in a T20I batting first? 3 wickets to Sundar in an over! https://t.co/X6v5xQCbff

(क्या बेवकूफी वाली बल्लेबाजी है क्या आप टी20 में 300 रन चेज कर रहे हैं सुन्दर के एक ओवर में 3 विकेट)

What on earth are the Delhi Capitals upto ??? Self inflicted damage in that Washington Sundar over .. Haven’t seen a team look so fragile !! #SRHvDC

(ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या हो रहा है सुन्दर के ओवर में अपना नुकसान खुद किया है कभी नहीं देखा कोई टीम ऐसे जूझ रही हो)

Aaj hyderabad mein bas har jagah “SUNDAR” hai! 📸 jiocinema#srhvsdc #dcvssrh #srhvdc #dcvsrh https://t.co/wK2fULgthv
DC have lost half their side with Washington Sundar taking three wickets in one over.#SRHvDChttps://t.co/3KsYGCEsBR

(दिल्ली ने आपनी आधी टीम गंवा दी है और सुन्दर ने एक ही ओवर में तीन विकेट हासिल किये)

Sundar in first 14.5 overs in IPL 2023 - 0 wickets. Sundar in the last 5 balls in IPL 2023 - 3 wickets. https://t.co/TuYQ9ss45R

आईपीएल 2023 में सुन्दर पहले 14.5 ओवर में शून्य विकेट और अब एक ओवर में 3 विकेट

3 gifts in a single over for Washington Sundarhttps://t.co/Bk4nuPPAs8

(सुन्दर को एक ही ओवर में मिले 3 तोहफे)

3 wickets in one over. Washington Sundar completely decimated the Delhi Capitals batting order 🤯🤯#IPL2023 #DelhiCapitals #SRHvDC #SRHvsDC #DavidWarner #TATAIPL #IPLMemes #WashingtonSundar #DavidWarner https://t.co/i4ZUfPBzWR
Dene vala jab bhi deta, deta chhapar faadke- Washington Sundar on not getting wicket in this season so far before suddenly getting 3 in an over

(देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के सुन्दर को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला था और अब अचानक से 3 विकेट)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment