मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ उन्हीं के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। आईपीएल (IPL 2023) में यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला शतक लगाया है और उन्होंने 62 गेंदों पर 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। जायसवाल की पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने 112 रन बाउंड्री से प्राप्त किये और साथ ही अकेले दम पर अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।
यशस्वी जायसवाल के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जोस बटलर ने 18 रन, संजू सैमसन ने 14 रन, देवदत्त पडीक्कल ने 2, जेसन होल्डर ने 11 रन, शिमरन हेटमायर ने 8 रन, ध्रुव जुरेल ने 2 रन और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 8 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाजों से अधिक मुंबई के गेंदबाजों ने रॉयल्स टीम को 25 अतिरिक्त रन दे दिए। राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा है।
यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(अपना क्रिकेट मुंबई में खेलना शुरू किया और अब आईपीएल का पहला शतक भी मुंबई में लगाया)
(आईपीएल इतिहास का बेहतरीन पल - पहले मैच में ब्रेंडन मैकलम ने शतक लगाया और अब 1000वें मैच में जायसवाल ने शतक लगाया)
(जय सवाल का नहीं कोई जवाब, शानदार शतकों में से एक आपको देखने को मिला, 124 के बाद 25 अतिरिक्त रन सबसे ज्यादा थे)
(सपने पूरे होते हैं)
(यशस्वी जायसवाल क्या बेहतरीन प्रतिभा है)
(घरेलू मैदान पर शतक वन मैन आर्मी यशस्वी जायसवाल)
(यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली और एक शानदार शतक लगाया है, दर्शकों ने खड़े होकर उनकी पारी का अभिनन्दन किया)
(क्या कहानी है क्या बेहतरीन प्रतिभा है जायसवाल एक सुपरस्टार बनने जा रहा है)
(यशस्वी जायसवाल ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया)
(यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज और US में होने वाले मैचों के लिए टीम इंडिया में होना होगा और 2024 के एंड तक उन्हें भारत के लिए हर एक फॉर्मेट खेलना होगा)