IPL 2023 : यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल 2023 के आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को एकतरफा हराकर अंक तालिका के टॉप 4 में प्रवेश कर लिया है। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की धमाकेदार पारियों की बदौलत राजस्थान ने 14वे ओवर की पहली ही गेंद पर मैच खत्म कर दिया। लेकिन इस जीत की नींव सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने रखी। जायसवाल ने पहले ही ओवर से प्रहार करना शुरू किया और नितीश राणा के खिलाफ 26 रन जड़ दिए थे।

उनकी यह ताबड़तोड़ पारी यहीं नहीं रुकी और उन्होंने मात्र 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जायसवाल ने केएल राहुल और पैट कमिंस का 14 गेंदों का आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया। अर्धशतक जमाने के बाद उन्होंने अपनी इस पारी में 98 नाबाद रन बनाये और टीम को एकतरफा जीत दिला दी। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाये, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब:

(आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर पूरा की हाफ सेंचुरी)

(यह एक स्पेशल पारी थी)

(यशस्वी जायसवाल सभी मिडिल क्लास लड़कों के लिए प्रेरणादायक हैं)

(राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 41 गेंद रहते हरा दिया जायसवाल 98 नाबाद)

(सबसे तेज अर्धशतक, केकेआर के फैन्स ने भी युवा खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया)

(एक बार और आपको बता दें कि यशस्वी के रिकॉर्ड बाकी दो और फॉर्मेट में भी अच्छे हैं)

(यशस्वी जायसवाल से गेंदबाज - सांस तो लेन दे बे)

(मुबारक हो यशस्वी जायसवाल बहुत अच्छा खेल)

(भारत के बाकी सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल की पारी के बाद - ओपनिंग स्थान संकट में है)

(सबसे तेज अर्धशतक वाह क्या खिलाड़ी है नतमस्तक)

(वर्ल्ड क्रिकेट में आने वाला बड़ा खिलाड़ी)

(गेंद को रोककर एक युवा खिलाड़ी को फिनिश करने का मौका देना दोबारा से देखा गया )

Quick Links