युजवेंद्र चहल के IPL रिकॉर्ड को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चल रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने नितीश राणा (Nitish Rana) का विकेट प्राप्त करते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने का इतिहास रच दिया है। पिछले मैच में चहल ने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी, जिनके नाम 183 आईपीएल विकेट थे लेकिन अब नितीश राणा के विकेट के साथ आईपीएल में उन्होंने इस बाधा को भी पार कर लिया है। अब उनके आईपीएल करियर में 187 विकेट हो गए हैं।

आज के मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किये। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत केकेआर 150 रनों का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाई। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए शिरकत की है जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है।

युजवेंद्र चहल के IPL रिकॉर्ड को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Milestone 🚨 - Yuzvendra Chahal becomes the leading wicket-taker in IPL 👏👏#TATAIPL | @yuzi_chahal twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/d70pnuq6Wi

(कीर्तिमान - युजवेंद्र चहल बने सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज)

Leading wicket-taker overall ✅Leading wicket-taker this year ✅An excellent night for Yuzvendra Chahal 🪄#IPL2023 https://t.co/ETN6uOFIsO

(सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट और सबसे ज्यादा इस सीजन में विकेट चहल के नाम)

Yuzvendra Chahal, when the match is against Shreyas Iyer's team https://t.co/FsuYGhdVTZ

(युजवेंद्र चहल - जब मैच श्रेयस अय्यर की टीम के खिलाफ हो)

184, Most wickets in IPL and He achieved this by playing most of his matches in Chinnaswamy.Yuzvendra CHAHAL...#RRvsKKR #YuzvendraChahal https://t.co/WpuqKwbHfR

(सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट, और उन्होंने ज्यादातर विकेट चिन्नास्वामी स्टेडियम में ली है )

#KKRvRR #RRvsKKR #KKRvsRRYuzvendra Chahal before bowling against Shreyas Iyer's team :- https://t.co/3JrNaFC2V5

(श्रेयस अय्यर की टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने से पहले चहल)

Fun Fact Yuzvendra Chahal IPL debut vs KKR at Eden Gardens, 2013Yuzvendra Chahal becomes leading IPL wicket taker, vs KKR at Eden Gardens, 2023#KKRvRR #KKRvsRR

(मजेदार फैक्ट - चहल का आईपीएल डेब्यू ईडन गार्डंस में केकेआर के खिलाफ हुआ 10 साल बाद उसी मैदान पर केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने)

Yuzvendra chahal becomes the leading wicket (184) taker in ipl history#KKRvsRR https://t.co/gUjZi4nQUV

(आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल - जलवा है हमारा यहाँ)

Yuzvendra chahal taking revenge #KKRvRR 😭😭😭 https://t.co/9rW9lKsaRn

(युजवेंद्र चहल बदला लेते हुए)

How Yuzvendra Chahal looks kkr today https://t.co/cX3zEiA902

(आज केकेआर के हर एक खिलाड़ी को इस तरह देख रहे चहल)

Yuzvendra Chahal has been a star in T20 cricket ✨📸: IPL/BCCI#IPL2023 #KKRvsRR #CriTracker https://t.co/Tor9blj6aH

(चहल टी20 क्रिकेट के स्टार हैं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट और अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment