कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चल रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने नितीश राणा (Nitish Rana) का विकेट प्राप्त करते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने का इतिहास रच दिया है। पिछले मैच में चहल ने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी, जिनके नाम 183 आईपीएल विकेट थे लेकिन अब नितीश राणा के विकेट के साथ आईपीएल में उन्होंने इस बाधा को भी पार कर लिया है। अब उनके आईपीएल करियर में 187 विकेट हो गए हैं।
आज के मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किये। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत केकेआर 150 रनों का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाई। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए शिरकत की है जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है।
युजवेंद्र चहल के IPL रिकॉर्ड को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(कीर्तिमान - युजवेंद्र चहल बने सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज)
(सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट और सबसे ज्यादा इस सीजन में विकेट चहल के नाम)
(युजवेंद्र चहल - जब मैच श्रेयस अय्यर की टीम के खिलाफ हो)
(सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट, और उन्होंने ज्यादातर विकेट चिन्नास्वामी स्टेडियम में ली है )
(श्रेयस अय्यर की टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने से पहले चहल)
(मजेदार फैक्ट - चहल का आईपीएल डेब्यू ईडन गार्डंस में केकेआर के खिलाफ हुआ 10 साल बाद उसी मैदान पर केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने)
(आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल - जलवा है हमारा यहाँ)
(युजवेंद्र चहल बदला लेते हुए)
(आज केकेआर के हर एक खिलाड़ी को इस तरह देख रहे चहल)
(चहल टी20 क्रिकेट के स्टार हैं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट और अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट)