आईपीएल (IPL 2023) का नौवां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 81 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ कोलकाता का भी टूर्नामेंट में जीत का खाता खुल गया है। वहीं, इस जीत में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का भी अहम योगदान रहा। इस बीच केकेआर ने वरुण चक्रवर्ती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने नन्हें बेटे और पत्नी का वीडियो फ़ोन पर देखते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, आरसीबी के खिलाफ इस मैच में चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवरों में 15 रन देकर चार बल्लेबाजों के विकेट झटके। उन्होंने फाफ डू प्लेसी, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और आकाश दीप को अपना शिकार बनाया। शुक्रवार को केकेआर ने चक्रवर्ती का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो अपने बेटे आत्मान और पत्नी नेहा खेदेकर का वीडियो मोबाइल पर देख रहे हैं। मोबाइल में चल रहे वीडियो में नेहा अपने बेटे को गोद में लेकर बैठी होती हैं और टीवी पर यह मैच देख रही हैं। बेटे और पत्नी के इस वीडियो को देखते हुए मिस्त्री लेग स्पिनर भी भावुक हो जाता है। इस दौरान जब उनसे पूछा जाता है कि क्या आप उन्हें मिस कर रहे हैं तो चक्रवर्ती कहते हैं, हां बहुत।
केकेआर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
ईडन में पिछली शाम टीवी पर डैडी को बल्लेबाजों को आउट करते हुए देखना।
शार्दुल ठाकुर ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 7 विकेट खोकर 204 रन बनाये। शार्दुल ने अपनी 29 गेंदों में खेली 68 रनों की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। इस टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 123 रनों पर ढेर हो गई थी।