IPL 2023 : 'मैं टीम के लिए खेलता हूँ', वेंकटेश अय्यर ने शतक जड़ने के बाद दिया अहम बयान

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कोलकाता के लिए शानदार शतक जड़ा और टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर (185/6) तक पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। 15 साल बाद कोलकाता के लिए किसी बल्लेबाज ने आईपीएल (IPL) में शतक लगाया है। अय्यर से पहले आईपीएल के पहले ही मैच में ब्रैंडन मैकलम ने 158 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उसके बाद से कोई भी केकेआर का बल्लेबाज 100 के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया। शतक लगाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने अहम बयान देते हुए पिच को लेकर बात की है।

Ad

पहली पारी खत्म होने के तुरंत बाद वेंकटेश अय्यर से ब्रॉडकास्टर्स ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि, 'बहुत अच्छा लग रहा है। मुंबई में आकर और इस तरह की पारी इस मैच में खेलकर बेहतरीन लग रहा है। लेकिन टीम के सन्दर्भ में बात करें तो अभी कार्य आधा हुआ है। मुझे भरोसा है कि हम टोटल को डिफेंड कर लेंगे मैं एक बात कह सकता हूँ कि जब भी मैं मैदान पर उतरता हूँ तो अपनी टीम के लिए खेलता हूँ। पिच पर अच्छी गेंदबाजी का सबूत ये है कि यहाँ कटर्स काम आयेंगे। तेज गेंदबाजों की स्लोअर गेंदें बहुत जरुरी होंगी, तो स्पिनरों की अहम भूमिका नजर आएगी। हमारे पास स्पिनरों की एक शानदार तिकड़ी है।'

पारी के दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर ने आते ही आक्रामक रूख अपनाया और बड़े-बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए। हालाँकि पारी के चौथे ओवर में स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया और उस दौरान खुद को चोटिल भी कर बैठे लेकिन इससे उनके जज्बे में कमी नहीं आई और मेडिकल उपचार के बाद तुरंत बल्लेबाजी को तैयार हो गए और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 23 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 49 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला और केकेआर के इतिहास का दूसरा शतक बना दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications