आईपीएल में गुरुवार को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 100 रन ठोक दिए। विराट के आईपीएल करियर का यह छठा शतक था। विराट की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। इस फैन फॉलोइंग के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) विराट की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विजय विराट के उस शॉट के बारे में भी बताते नजर आ रहे हैं। जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।विराट कोहली के ड्राइव के जबरा फैन है विजय देवरकोंडास्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साउथ सिनेमा के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। विजय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें विराट कोहली के ड्राइव से प्यार है। उनका यह शॉट उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। वहीं वह विराट कोहली के गेम के प्रति उनकी डेडिकेशन की भी जमकर तारीफ करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जमकर चला था। उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। अपनी पारी में कोहली ने 12 चौके और 4 दमदार छक्के लगाए थे। यह विराट कोहली का आईपीएल करियर का छठा शतक था। विराट का बल्ला इस सीजन आईपीएल में जमकर चल रहा है। उन्होंने अबतक खेले 13 मुकाबले में 538 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सबसे आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी का नाम है। वह अबतक खेले 13 मुकाबले में 702 रन बना चुके हैं।