इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी का एक बार फिर सपना टूट गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली अकेले लड़ते नजर आए। उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ा, लेकिन टीम मैच नहीं जीत पाई। विराट कोहली ने बेहतरीन फील्डिंग की, कैच लेते वक्त चोटिल भी हुए और उनके जज्बे का हर कोई मुरीद हो गया है। गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने मैच के बाद विराट कोहली से ऑटोग्राफ लिया।
गुजरात टाइटंस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। इसमें राशिद खान को विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेते देखा जा सकता है। कोहली ने अपनी आरसीबी की जर्सी पर उन्हें ऑटोग्राफ दिया। राशिद इस पकड़े हुए हैं। फ्रेंचाइजी ने इसका कैप्शन दिया, " हम सभी खेल के फैन है और चैंपियन खिलाड़ी भी मिलते हैं।"
आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। गुजरात की टीम पहले प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी। ऐसे में उसके हारने या जीतने से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला। स्टार ओपनर शुभमन गिल ने भी लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 52 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रन ठोके। वहीं विजय शंकर ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए।
गुजरात की टीम ने 198 रन के टारगेट के 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्वालिफार -1 मंगलवार को खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में गत विजेता गुजरात टाइटंस से 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)से सामना होगा। मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। वह क्वालिफायर - 2 में एलिमिनेटर के विजेता टीम से भिड़ेगी। एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।