इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ्स तक नहीं पहुंच पाई। इस साल भी टीम का अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया। विराट कोहली के शानदार फॉर्म और बल्ले से धमाका करने के बाद भी आरसीबी अपना पहला खिताब नहीं जीत पाई। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विराट मजेदार ढंग से अपने करियर की बेस्ट पारी के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।आईपीएल के इस सीजन विराट कोहली ने खेली करियर की बेस्ट पारीसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक कार्यक्रम में नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में विराट से सवाल किया जाता है कि उनके करियर की बेस्ट इनिंग कौन सी है। इस पर विराट ने मजेदार ढंग से जवाब देते हुए 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई पारी को उनकी बेस्ट इनिंग थी। कोहली का यह जवाब इसलिए मजेदार था क्योंकि उन्होंने इस मैच में एक भी रन नहीं बनाया था और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। View this post on Instagram Instagram Postवहीं कोहली के जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसने लगते हैं। इस पर विराट कहते हैं अबे तुम लोग बैंगलोर से हो शर्म करो। कितने खुश हो रहे हो। जीरो-जीरो दिखा भी रहे हो। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को विराट का इस वीडियो में दिया गया मजेदार जवाब खूब पसंद आ रहा है।बता दें कि विराट का बल्ला आईपीएल के इस सीजन जमकर चला है। उन्होंने इस सीजन के आखिरी 2 मैचों में लगातार 2 शतक भी लगाए थे। विराट अपने इस शानदार फॉर्म को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जारी रखना चाहेंगे।