IPL 2023 : 'लेडीज सूट से ज्यादा...', अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर विराट कोहली हो जाते हैं शर्मिंदा

Neeraj
Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram
Photo Courtesy: Virat Kohli Instagram

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी शानदार बल्लेबाजी को लेकर छाए हुए हैं। अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के साथ-साथ विराट कोहली अपने शानदार स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं। हालाँकि, अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें फैशन के बारे में इतना ज्ञान नहीं था। हाल ही में आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब मैं जब भी अपनी पुरानी तस्वीरों को देखता हूँ तो मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी टीनऐज (किशोरअवस्था) के दौरान फैशन सेंस के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, 'तब मैं बैल बॉटम पैंट्स पहनता था और साथ में मोटी हील वाले लेदर के जुटे पहनता था। मुझे प्रिंटेड शर्ट्स पहने का शौक था जिसपर लेडीज सूट से भी ज्यादा कढ़ाई की होती थी और मुझे लगता था कि मैं सबसे हैंडसम दिख रहा हूँ, लेकिन अब जब मैं अपनी उन पुरानी तस्वीरों को देखता हूँ तो मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है।'

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध खेले मुकाबले में विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया था। इस मुकाबले में आरसीबी को मैच जीतने के लिए 201 रनों का टारगेट मिला था। जवाबी पारी में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 37 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालाँकि, उनकी ये पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई थी और केकेआर ने आरसीबी को 21 रनों से हराया था।

फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने टूर्नामेंट में आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें चार में जीत हासिल हुई हैं और अंक तालिका में टीम पांचवें पायदान पर है। मेगा लीग में बैंगलोर अपना अगला मुकाबला 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

Quick Links