IPL 2023 के आगाज से पहले विराट कोहली ने अपनी ऋषिकेश ट्रिप की खास तस्वीर की शेयर

Neeraj
Photo Courtesy: Virat Kohli Twitter/IPL
Photo Courtesy: Virat Kohli Twitter/IPL

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत से पहले सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी ऋषिकेश ट्रिप की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं।

तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का एक नदी के ऊपर बने लकड़ी के पुल को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अनुष्का ने वामिका को पकड़ा हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

संदेह के सभी पुलों को पार करते हुए प्यार की ओर।
Crossing all bridges of doubt and into love ❤️ 👨👩👧 https://t.co/pl2P9snN2G

गौरलतब है कि इस साल जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले विराट और अनुष्का शर्मा ने ऋषिकेश की यात्रा की थी। जहाँ कपल ने स्वामी दयानंद गिरि आश्रम का दौरा किया था। वहां से इन दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें विराट-अनुष्का आश्रम में पूजा करते नजर आ रहे थे। धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने के बाद विराट अपने परिवार को लेकर ऋषिकेश के पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते हुए भी नजर आये थे।

आईपीएल 2023 में आरसीबी को होगी विराट कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

आईपीएल के आगामी संस्करण में आरसीबी (RCB) अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) के खिलाफ खेलते हुए करेगी। आईपीएल 2022 की तरह इस बार भी टीम की कमान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी के हाथों में होगी। उनके नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

हालाँकि, टीम एक बार फिर ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही थी लेकिन इस बार आरसीबी ट्रॉफी के सूखे को जरूर खत्म करना चाहेगी और विराट कोहली इसमें अपना अहम योगदान जरूर निभाना चाहेंगे। कोहली का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है और आरसीबी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी सीजन में उन्हें विराट के बल्ले से बड़ी पारियां देखने को मिलेंगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment