IPL 2023 : RCB के खिलाफ मिली जीत के बाद शाहरुख खान ने KKR के खिलाड़ियों को दिया खास सन्देश

Neeraj
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी पहली जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के खिलाफ मिली। टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में दोनों टीमें ईडन गार्डन्स के मैदान आमने-सामने थीं, जिसमें घरेलू टीम ने 81 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने टीम को खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में खास सन्देश देते हुए खुद पर विश्वास करने का आग्रह किया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 89 के स्कोर पर कोलकाता टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 तक का स्कोर भी खड़ा नहीं कर पायेगी। लेकिन सात नंबर पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने रिंकू सिंह (46) के साथ मिलकर 103 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। ठाकुर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाये, जिसकी बदौलत टीम ने 204/7 का स्कोर खड़ा किया।

जवाबी पारी में आरसीबी की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 123 रनों पर ढेर हो गई। केकेआर के तीनों स्पिनरों ने मिलकर आठ विकेट हासिल किये। इस तरह टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

मैच के बाद शाहरुख ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा, 'यहाँ जो पुराने लोग हैं, वे मेरे भाषणों को जानते हैं। इसलिए मैं आपको वही सब बोलकर बोर नहीं करूँगा। आंद्रे, सुनील, साउथी इसे हर साल सुनते आ रहे हैं। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि लोग आप पर विश्वास करें या नहीं, आपको खुद पर विश्वास करना होगा। मैदान पर जाने के बाद आप वो करें जो आप सबसे अच्छा करते हैं और खुद इसका आनंद लें और स्वस्थ रहें।'

गौरतलब है कि केकेआर टूर्नामेंट में अपना अगला मैच हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now