हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच यह अहम मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि आईपीएल के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में मेजबान टीम को सफलता दिलाई लेकिन उसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान वॉर्नर ने पारी को तेज गति से आगे बढ़ाया। मार्श के विकेट गिरने के बाद एक समय पर दिल्ली का स्कोर 7 ओवर में 57/2 था लेकिन पारी के 8वें ओवर में वॉशिंगटन सुन्दर ने मैच की कायापलट कर रख दी।
आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में सुन्दर को एक भी विकेट प्राप्त नहीं था लेकिन दिल्ली के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट प्राप्त कर लिए। सुन्दर का यह ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उस ओवर में गिरे सभी विकटों का वीडियो जारी किया है और उन्होंने इस सन्दर्भ में लिखा है कि, 'डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन खान के विकेट वॉशिंगटन सुन्दर के एक बेहतरीन ओवर में गिरे हैं। सभी विकेट वीडियो में देखे।'
दायें हाथ के स्पिन गेंदबाज सुन्दर ने सबसे पहले वॉर्नर को आउट किया जिनका कैच बाउंड्री पर खड़े हैरी ब्रूक ने लिया। उसके बाद सरफराज खान को भी बाउंड्री पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवा दिया। दो विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आये युवा बल्लेबाज अमन खान ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने अंधाधुंध शॉट खेला और अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे। आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुन्दर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन दिए और 3 विकेट प्राप्त किये।