IPL 2023 : यशस्वी जायसवाल ने जोस बटलर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, संजू सैमसन को छोड़ा पीछे

यशस्‍वी जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 16 चौके और 8 छक्‍के जमाए
यशस्‍वी जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 16 चौके और 8 छक्‍के जमाए

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के 42वें मैच में जायसवाल ने केवल 62 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्‍के की मदद से 124 रन बनाए।

यशस्‍वी जायसवाल आईपीएल 2023 में शतक जमाने वाले राजस्‍थान रॉयल्‍स के पहले बल्‍लेबाज बने। जायसवाल के लिए यह शतक इसलिए भी खास रहा क्‍योंकि आईपीएल आज अपने 1000वें मैच का जश्‍न मना रहा है।

यशस्‍वी जायसवाल के शतक की मदद से राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए। यशस्‍वी जायसवाल ने अपनी आकर्षक पारी के दौरान एक गजब की उपलब्धि हासिल की। जायसवाल राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। जायसवाल ने जोस बटलर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्‍होंने आईपीएल 2021 में दिल्‍ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 124 रन बनाए थे।

हालांकि, यशस्‍वी जायसवाल ने आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने के मामले में कप्‍तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। संजू सैमसन ने आईपीएल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी। इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर एक बार फिर जोस बटलर का नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2022 आईपीएल में मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 116 रन की पारी खेली थी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर

  • 124 - यशस्‍वी जायसवाल बनाम मुंबई, वानखेड़े स्‍टेडियम, आज
  • 124 - जोस बटलर बनाम हैदराबाद, अरुण जेटली स्‍टेडियम, 2021
  • 119 - संजू सैमसन बनाम पंजाब, वानखेड़े स्‍टेडियम, 2021
  • 116 - जोस बटलर बनाम दिल्‍ली, वानखेड़े स्‍टेडियम, 2022

इस बेहतरीन पारी के सहारे यशस्‍वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 9 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 428 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल को ऑरेंज कैप की दौड़ में आरसीबी के नियमित कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी से प्रतिस्‍पर्धा मिल रही है, जिन्‍होंने 8 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 422 रन बनाए हैं। सीएसके के डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ क्रमश: तीसरे और चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। आरसीबी के विराट कोहली 333 रन के साथ टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications