IPL 2023: 'संजू सैमसन की कप्तानी धोनी के जैसी', साथी खिलाड़ी ने दिया हैरान करने वाला बयान

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की या किसी आईपीएल (IPL) टीम की कप्तानी कोई भी भारतीय खिलाड़ी सफलतापूर्वक करता है तो उसकी तुलना भारत के सबसे सफल कप्तान में से एक रहें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से होने लगती है। हाल ही में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपना पसंदीदा आईपीएल कप्तान बताते हुए RR स्किपर की तुलना धोनी से कर दी।

चहल ने कहा कि संजू सैमसन आईपीएल में उनके पसंदीदा कप्तान है, क्योंकि वो बहुत हद तक धोनी जैसे ही हैं।

चारों कप्तानों में मेरे पसंदीदा संजू सैमसन– युजवेंद्र चहल

अपने करियर में भारत और आईपीएल दोनों के लिए चार कप्तानों के नेतृत्व में खेलने के बाद, चहल ने एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और संजू सैमसन में से अपना पसंदीदा कप्तान चुना। चहल ने संजू को अपना आईपीएल में पसंदीदा कप्तान बताते हुए एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच उनके समानताओं पर चर्चा की। चहल ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से कहा,

आईपीएल में संजू सैमसन निश्चित रूप से मेरा पसंदीदा है। मुझे ऐसा लगता है कि वह धोनी भाई के बराबर है क्योंकि वह बहुत शांत और कूल हैं। मैंने पिछले एक साल में जितनी भी 10 प्रतिशत या जितनी भी तरक्की हुई है, वह सब संजू के कारण है। उन्होंने मुझे बताया, 'तुम्हारे पास चार ओवर हैं, जो करना चाहते हो करो, मेरी तरफ से छुट है'।

चहल ने आगे बात करते हुए अपने इन सभी कप्तानों से मिले सपोर्ट की तारीफ की और कहा,

मैं जिन तीन कप्तानों के नेतृत्व में भारत के लिए खेला हूं सभी ने मुझे स्वतंत्रता दी है जो एक गेंदबाज को चाहिए, चाहे वो धोनी हो, रोहित शर्मा हो या फिर विराट कोहली।

बता दें कि 8 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ खेलने के बाद, चहल को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान द्वारा खरीदा गया था और उन्होंने सैमसन के नेतृत्व में 2022 सीजन में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था। चहल के लिए आईपीएल 2023 सीजन भी काफी अच्छा चल रहा है। चहल ने अपने अबतक खेले 7 मैचों में 12 विकेट झटके है और वो पर्पल कैप जीतने की रेस में भी शामिल हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now