IPL 2023 :  एबी डीविलियर्स से मिली महत्‍वपूर्ण सलाह से बदला युजवेंद्र चहल का जीवन, किया बड़ा खुलासा

युजवेंद्र चहल ने बताया कि एबी डीविलियर्स की सलाह के कारण वो अपने करियर पर फोकस कर सके
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल करियर में 144 मैचों में 187 विकेट लिए हैं

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इतिहास रचा। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। चहल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 144 मैचों में 187 विकेट लिए हैं।

हालांकि, चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी काफी अच्‍छा समय बिताया। उन्‍होंने आरसीबी के लिए 8 सीजन खेले। स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए चहल ने आरसीबी के अपने समय को याद किया, जहां दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स से उन्‍हें एक बेहद खास सलाह मिली थी।

चहल ने बताया कि एबी डीविलियर्स की उस सलाह के बाद वो अपने करियर पर ज्‍यादा अच्‍छे से फोकस करने लगे। चहल ने कहा, 'जब मैं 2014 में आरसीबी में आया, तो मेरी जिंदगी बदल गई। लोगों को मेरी क्षमता का एहसास हुआ। आरसीबी में समय के दौरान मुझे अपने सपने का एहसास हुआ। शुरुआती दो-तीन सालों में मैं एबी डीविलियर्स सर के करीब नहीं था। मुझे उनसे बात करने में थोड़ा हिचकिचाहट होती थी क्‍योंकि वो खेल के लीजेंड हैं। मगर एक रात हम साथ में बैठे और घंटों बातचीत की। उन्‍होंने एक शब्‍द कहा - संतुलन। मैंने पूछा, संतुलन से आपका क्‍या मतलब?'

भारतीय लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'उन्‍होंने जवाब दिया- सभी चीजें संतुलित होनी चाहिए। अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संतुलन रखो। यह 60 और 40 प्रतिशत नहीं होनी चाहिए। हमेशा संतुलन रखने की कोशिश करो। इस एक सलाह ने मेरी काफी मदद की। जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो इस सलाह के लिए धन्‍यवाद देता हूं।'

बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए युजवेंद्र चहल ने मौजूदा आईपीएल में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वो आईपीएल 2023 की पर्पल कैप रेस में दूसरे स्‍थान पर हैं। गुजरात टाइटंस के राशिद खान 12 मैचों में 23 विकेट के साथ शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now