इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के तीसरे मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) से होनी है। दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मुकाबला केकेआर के होमग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। वहीं मैच से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केकेआर और सनराइजर्स हैदाराबाद के खेमे से तीन-तीन खिलाड़ियों का चयन किया है। जो इस मैच में धमाल मचा सकते हैं।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने इस मैच के लिए टॉप-3 खिलाड़ियों का चयन किया है। उन्होंने केकेआर से कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और मिचेल स्टार्क का चयन किया। जबकि सनराइजर्स ने उन्होंने ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, और पैट कमिंस का चयन किया है।
आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा कि, ‘पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर के साथ बहुत सारी चीजें हुई है। उनकी कमर दिक्कत में रही, शॉर्ट गेंद की दिक्कत रही, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला। जब आपके साथ इतनी सारी दिक्कतें हो तो आप कहते हैं चलो मैदान में उतरते हैं और अपने बल्ले को बोलने देते हैं।’
रिंकू सिंह को लेकर आकाश ने कहा कि ‘मेरे रडार में दूसरे खिलाड़ी रिंकू सिंह क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले आप देखना चाहते हैं कि वह कैसा खेलते हैं।’ आकाश ने मिचेल स्टार्क को लेकर कहा कि ‘जब आपने उन्हें इतने पैसों में खरीदा है तो आप उनसे उम्मीद करेंगे कि वह पहली गेंद स्टंप्स पर मारे या पहले मैच में हैट्रिक ले।’
सनराइजर्स हैदाराबाद के तीनों खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए आकाश ने कहा कि ‘ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ रन बनाए हैं अब भारत में हो रहे टूर्नामेंट में उन्हें रन बनाने हैं। मेरा ध्यान इस बात पर रहेगा कि वह कैसा खेलते हैं। दूसरे खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन है वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह इस टूर्नामेंट में भी ऐसा ही करेंगे। तीसरे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं उनको शामिल करने के लिए सनराइजर्स ने मोटी रकम खर्च की है। ऐसे में देखना होगा कि वह कैसे और कहां गेंदबाजी करेंगे कितने विकेट लेगें और कैसी कप्तानी करेंगे।’