आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज एक बड़ा मुकाबला खेला जायेगा, जिसमें मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के साथ होगी। दोनों टीमें मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच बुधवार को मुंबई इंडियंस टीम के मालिक आकाश अंबानी (Akash Ambani) लग्जरी कार में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वानखेड़े स्टेडियम में छोड़ने आये, जिसे वह खुद ड्राइव कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में आकाश अंबानी और रोहित जब एक साथ गाड़ी में से निकले, तो स्टेडियम के बाहर खड़े फैंस अपने फोन कैमरा को लेकर गाड़ी के साथ दौड़ पड़े। वीडियो में दिख रहा है कि काफी संख्या में फैंस उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ में हैं। इस दौरान हिटमैन मुंबई की प्रैक्टिस किट पहने नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस दर्ज करना चाहेगी आईपीएल 2024 की अपनी दूसरी जीत
मुंबई इंडियंस की बात करें तो, आईपीएल 2024 में अब तक टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं और केवल एक जीत दर्ज करने में सफल रही है।
इस सीजन की अपनी पहली जीत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दर्ज की थी और दो अंक अर्जित करके अंक तालिका में अपना खाता खोलने में सफल रही थी। आरसीबी के खिलाफ आज के मैच को जीतकर एमआई टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी की बात करें, तो मौजूदा सीजन में उनका सफर भी कुछ खास नहीं रहा है। आरसीबी ने पांच में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। अपने खराब प्रदर्शन के चलते आरसीबी खूब ट्रोल भी हुई है। हालाँकि, अब आरसीबी की कोशिश भी इस मुकाबले को जीतकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी।