Andre Russell New Song: इंडियन प्रीमियर लीग में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कमाल का प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है। टीम के शानदार प्रदर्शन के बीच केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शाहरुख खान से प्रेरित होकर एक्टिंग और सिंगिंग में अपना हाथ आजमाया है। आंद्रे रसेल ने आज अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। उनका पहला गाना 'लड़की तू कमाल की' आज सबके सामने आया है।
आंद्रे रसेल ने किया अपना बॉलीवुड डेब्यू
आंद्रे रसेल का यह पहला गाना 2 मिनट 58 सेकंड का है। गाने में रसेल के साथ-साथ अभिनेत्री अविका गौर नजर आ रही हैं। रसेल के गाने को बॉलीवुड के प्रसिद्ध कंपोजर पलास मूचल ने लिखा है और कंपोज किया है। एक्टिंग के साथ-साथ कैरिबियाई ऑलराउंडर ने गाने में अपनी आवाज भी दी है। रसेल ने ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल के कदम पर आगे बढ़ते हुए एक्टिंग और सिंगिंग के डेब्यू किया है। उनका यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
रसेल ने क्रिकेट के अलावा एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत 2014 में ‘ड्रे रस’ के साथ की थी। उन्होंने दो सिंगल गाने को रिलीज किया था। जिसमें से एक में उन्होंने बिनी मैन के साथ कोलैब किया था।
आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में केकेआर के लिए एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। वह टीम के लिए बल्ले से अंत में उपयोगी रन बनाने के साथ-साथ गेंद से टीम को सफलता भी दिला रहे हैं। रसेल ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 186.79 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 13 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
आंद्रे रसेल अपना कमाल का फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आगे भी जारी रखना चाहेंगे और टीम को 10 साल के लंबे इंतजार के बाद तीसरा आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे। बता दें कि आंद्रे रसेल को भारत में फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। रसेल भी फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं और मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लेते हैं।