आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी के बाद किये अहम खुलासे, बताया कैसे IPL में पिछले 2 साल उनका बल्ला शांत रहा

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को हुए दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एक हाईस्कोरिग मुकाबले में रोमांचक मात दी। केकेआर की जबरदस्त जीत के हीरो दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) रहे। पहले बल्लेबाजी में तूफानी पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में रसेल ने 2 अहम विकेट अपने नाम किये। आंद्रे रसेल ने 3 चौके व 7 छक्कों की मदद से 25 गेंदों पर 64 रन बनाये और टीम का टोटल स्कोर 200 के पार पहुँचाया। आंद्रे रसेल को बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये आंद्रे रसेल ने कई अहम खुलासे और उन्होंने बताया कि कैसे पिछले 2 साल से उनका बल्ला शांत रहा था। आंद्रे रसेल ने कहा कि, 'इन्स्टाग्राम पर मेरी वीडियो सामने आती है तो मैं सोचता हूँ कि मैं कितने जबरदस्त शॉट खेल रहा हूँ। इससे पता चलता है कि मैं अच्छा कर रहा हूँ। पिछले 2 साल में गेंदबाजों ने मेरे खिलाफ बेहतरीन रणनीति से गेंदबाजी की है। मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे थे और मुझे पता था कि हर एक गेंदबाज का मेरे लिए खास प्लान है। मैं अभी भी सोचता रहता हूँ कि मैं कैसे रन बना सकता हूँ।'

आंद्रे रसेल ने केकेआर फ्रैंचाइज़ी को लेकर आगे कहा कि, 'मैं इस टीम का एक परमानेंट मेंबर रहा हूँ और जो भी मैंने आज किया वो बस इन्हीं के लिए किया है। केकेआर की जर्सी के लिए योगदान देने पर बहुत खुश हूँ।' हर्षित राणा की मैच विनिंग गेंदबाजी को लेकर रसेल ने अंत में बताया कि, 'आखिरी ओवर में हर्षित के हाव भाव जबरदस्त दिख रहे थे। वह गेंदबाजी करना चाहते थे, अगर वह इस चुनौती से दूर जाते तो मैच विपक्षी टीम के पाले में होता। पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद भी उन्होंने हमें जीत दिलाई।'

Quick Links