IPL 2024 : टॉस के बाद हार्दिक पांड्या से हुई गलती पर अनिल कुंबले ने ली चुटकी, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: IPL Twitter)
(Photo Courtesy: IPL Twitter)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। कभी उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो कभी उनका अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अपने आईपीएल सफर का आगाज बीते रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ किया। इस मैच में मुंबई को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में टॉस के बाद हार्दिक ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उनपर निशाना साधा है।

आईपीएल में ये पहला मौका था जब स्टार ऑलराउंडर अपनी पूर्व गुजरात टाइटंस टीम के सामने कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में वो टॉस के वक्त कुछ ऐसा कह गए, जिसके बाद कुंबले ने मजाकिया अंदाज में पांड्या पर निशाना साधा। दरअसल, इस मैच में टॉस के बाद रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या से उनके प्लेइंग-11 के बारे में पूछा। जिसपर पांड्या ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं, तीन स्पिनर हैं और सात बल्लेबाज हैं। सभी विभाग को मजबूती देने के लिए ये निर्णय लिया गया है।’

दरअसल, टॉस के बाद कप्तान आम तौर पर उन चार विदेशी खिलाड़ियों या टीम में हुए बदलाव के बारे में बताते हैं जो उन्होंने मैच के लिए किए हो। हालांकि हार्दिक ने ऐसा कुछ नहीं बताया। इसी कारण जियो सिनेमा पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि ‘मैं कभी भी हार्दिक से ये उम्मीद नहीं कर सकता हूं कि वो हमें खिलाड़ियों के नाम बताएंगे। 4 सीमर, 3 स्पिनर और 11 फील्डर ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन वो हैं कौन?’

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह नया कप्तान बनाया है। हार्दिक की कप्तानी गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में तो कमाल नहीं कर सकी ऐसे में वह दूसरे मुकाबले से टीम को वापसी कराने के लिए मैदान पर पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now