IPL 2024 Auction : मुंबई इंडियंस को मिला नया 'श्रीलंकाई मलिंगा', लुटाये करोड़ों रूपये 

Neeraj
नुवान तुषारा लंका प्रीमियर लीग के दौरान गेंदबाजी करते हुए
नुवान तुषारा लंका प्रीमियर लीग के दौरान गेंदबाजी करते हुए

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) के मिनी ऑक्शन में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) पर जमकर पैसों की बारिश हुई। मुंबई इंडियंस ने 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को उनके 50 लाख रूपये के बेस प्राइस से कई गुना अधिक 4 करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदा। बता दें कि नुवान का गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक पूर्व श्रीलंकाई लेजेंड लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है। उनके फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने से मुंबई के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

मुंबई के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी नुवान को अपने दल में शामिल करना चाह रही थी, लेकिन एमआई आखिर में उन्हें खरीदने में सफल रही। फरवरी 2022 में श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले नुवान के पास टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। वह विश्व की कई प्रसिद्ध टी20 लीग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालाँकि, वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं और आगामी सीजन में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम के साथ करियर की शुरुआत करेंगे।

तुषारा ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 फरवरी, 2022 को खेला था, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 40 रन खर्च कर दिए थे और 1 विकेट हासिल किया था। अब तक खेले 5 टी20 मुकाबले में तुषारा ने 17.66 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट लेने का है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने टी20 करियर में 79 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 17.74 की औसत से 107 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने इकॉनमी 7.71 से रन खर्च किये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 है। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल लिया है। आईपीएल में अब उन्हें काफी सारे अनुभवी गेंदबाजों से नई चीजें सीखने को मिलेंगी। वहीं, गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा उनका मार्गदर्शन करते दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now