UAE शिफ्ट नहीं होगा IPL 2024, बीसीसीआई के उच्च अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी

आईपीएल (IPL 2024) की शुरुआत में अब केवल कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है। आईपीएल के 17वें सीजन के पहले 21 मुकाबलों का शेड्यूल बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही जारी कर दिया था। यह फैसला देश में होने वाले आम चुनावों को लेकर लिया गया था लेकिन अब आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है, तो पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें चल रही है कि आम चुनावों के चलते आईपीएल का बाकी टूर्नामेंट विदेशी धरती पर खेला जा सकता है।

खबरों के अनुसार फ्रैंचाइज़ी अपने खिलाड़ियों से पासपोर्ट भी जमा करवा रही थी। ऐसे में आईपीएल के बाकी चरण का आयोजन यूएई में होने की कई खबरें सामने आई लेकिन बीसीसीआई के उच्च अधिकारी और बोर्ड के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को यह सुनिश्चित किया है कि आईपीएल का पूरा सीजन भारत में ही आयोजित होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'नहीं, आईपीएल 2024 विदेशी धरती पर नहीं खेला जायेगा।'

जय शाह के बयान से अब अफवाहों पर विराम लग गया है और बीसीसीआई जल्द ही बाकी कार्यक्रम को भी जारी कर सकती है क्योंकि आम चुनावों को देखते हुए ही आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल जारी किया जायेगा। 22 मार्च से शुरू होने वाले पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे के आमने सामने होगी, तो पहले चरण का अंतिम मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच लखनऊ के घरेलू मैदान पर आयोजित होगा। इसी दिन दोपहर में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला खेला जाना है।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो घरेलू मुकाबले विशाखापट्टनम के मैदान पर खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग के 11 मुकाबले दिल्ली में आयोजित हुए हैं. ऐसे में मैदान को दोबारा से तैयार करने के लिए बोर्ड को समय चाहिए होगा। इसलिए दिल्ली के शुरूआती दो मुकाबले विशाखापट्टनम में आयोजित होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now