IPL Records: आईपीएल के 17वें सीजन के रोमांच का फैंस भरपूर आनंद उठा रहे हैं। मौजूदा सीजन में इस बार भी ज्यादातर मुकाबलों में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। इसी वजह से आईपीएल 2024 में कई पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त हुए और नए रिकॉर्ड कायम हुए। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे 67वें लीग मैच में इस सीजन में 38वीं बार 200 से ऊपर का टोटल बना।
IPL 2024 में कायम हुआ नया रिकॉर्ड
आईपीएल के एक सीजन सबसे अधिक बार 200 से ऊपर के टोटल 17वें सीजन में बने हैं। इससे पहले 2023 में 37 बार टीमों द्वारा 200 से ऊपर का टोटल बनाया गया था। वहीं, 15वें सीजन में कुल 18 बार 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा हुआ था।
आईपीएल 2018 में ये आंकड़ा 15 तक पहुंचा था। वहीं, आईपीएल 2020 में 13 बार टीमें 200 से ऊपर का स्कोर बनाने में सफल रही थीं और उस सीजन में मुंबई इंडियंस ने टाइटल अपने नाम किया था।
निकोलस पूरन ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214/6 का स्कोर खड़ा किया। एलएसजी की ओर से कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। राहुल ने 41 गेंदों में 55 रन बनाये। वहीं, पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 29 गेंदों में 75 रन बनाये। उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
मुंबई की ओर से पीयूष चावल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
गौरतलब हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। हालाँकि, दोनों टीमों की कोशिश अब अपने अंतिम लीग मैच को जीतकर अपने सफर का अंत जीत के साथ करने की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसमें केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की सेना में से कौन बाजी मारती है।