Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज मुंबई इंडियंस के सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। टूर्नामेंट के 67वें मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया तो उनके स्थान पर अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन का पहला मुकाबला खेलने को मिला। निकोलस पूरन और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों के चलते लखनऊ ने मुंबई के सामने 215 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 214/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
केएल राहुल ने फिर से खेली धीमी पारी, पूरन की तूफानी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में देवदत्त पडिक्कल के रूप में बड़ा झटका लगा। नुवान तुषारा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। पडिक्कल पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच 48 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसमें स्टोइनिस ने 28 रन बनाये। स्टोइनिस का विकेट पियूष चावला के नाम रहा। 50 रनों के अन्दर 2 विकेट गंवाने के बाद लखनऊ की पारी पर लगाम लग गई। दीपक हूडा और केएल राहुल ने 21 गेंदों पर जोड़े। दीपक हूडा 9 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में पड़ी टीम को निकोलस पूरन ने निकाला और आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिए। निकोलस पूरन ने 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 85 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। दूसरे छोर पर केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 17 ओवर की आखिरी दो गेंद पर तुषारा ने पहले पूरन और फिर अरशद खान को लगातार आउट कर दिया। पियूष चावला ने भी केएल राहुल को 55 रनों पर अपना शिकार बनाया। राहुल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के जड़े। अंतिम ओवरों में क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी के बीच 17 गेंद पर 36 रनों की अहम साझेदारी हुई। क्रुणाल ने 7 गेंदों पर 12 रन और बदोनी ने 10 गेंद पर 22 रन जड़े। मुंबई इंडियंस के लिए पियूष चावला और नुवान तुषारा ने 3-3 विकेट झटके।