IPL 2024 : शुभमन गिल को पवेलियन भेज मैक्सवेल ने दिखाया आक्रमक अंदाज, कैमरन ग्रीन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

कैमरून ग्रीन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच (Photo Courtesy: IPLt20.com)
कैमरन ग्रीन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Cameron Green Brilliant Catch: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (GT vs RCB) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक भिड़ंत गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। गिल का शानदार कैच कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने पकड़ा जिसे देख हर कोई दंग रह गया।

यह पूरी घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 7वें ओवर में घटी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु के लिए यह ओवर ग्लेन मैक्सवेल कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने गेंद को सामने की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। हालांकि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई। तभी लंबी दौड़ लगाते हुए आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने सामने की ओर डाइव लगाई और गिल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा। कैमरन ग्रीन का कैच देख ग्लेन मैक्सवेल के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैक्सवेल गिल को पवेलियन भेज काफी खुश नजर आए। मैक्सवेल का रिएक्शन भी काफी शानदार रहा और वह पूरे जोश में नजर आए।

कैमरन ग्रीन के इस शानदार कैच का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से भी शेयर किया है। फैंस को कैमरन ग्रीन का यह कैच काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब तक काफी साधारण रहा है। आरसीबी ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत हासिल की है जबकि टीम को 7 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि आरसीबी की टीम ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 35 रनों से जीत अर्जित की थी। ऐसे में आरसीबी की टीम अपने जीत के इस लय को गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी बनाकर रखना चाहेगी और बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में गुजरात की टीम आरसीबी के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications