Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 61st Match Toss Report: चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आज दिन का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस को मेहमान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर आज आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेल रही है। ऐसे में टीम अगर प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना पाती है तो एमएस धोनी का यह चेन्नई में आखिरी मुकाबला हो सकता है।
चेन्नई ने अपनी टीम में 2 अहम बदलाव किये अजिंक्य रहाणे और मिचेल सैंटनर को टीम से बाहर किया है और उनके स्थान पर रचिन रविन्द्र और महीश तीक्षणा को शामिल किया गया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम में भी 1 बदलाव हुआ है। ध्रुव जुरेल की टीम में वापसी हुई है।
IPL 2024 के 61वें मैच के लिए CSK और RR की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग,शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
दोनों टीमों के बीच पहली बार इस सीजन में भिड़ंत होगी। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि सीएसके 12 में से 6 जीत और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए है। अभी तक खेले गए 28 मुकाबलों में चेन्नई ने 15 में जीत प्राप्त की है तो 13 में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली। एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में सीएसके का पलड़ा राजस्थान के खिलाफ भारी है। यहाँ हुए 8 मुकाबलों में मेजबान ने 6 में जीत हासिल की है जबकि 2 में रॉयल्स को जीत मिली है। चेन्नई के लिए प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरुरी है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारी नजर आता है।