IPL 2024: 14 साल बाद दिनेश कार्तिक ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

(Photo Courtesy: X)
(Photo Courtesy: X)

RCB Batting Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) से हो रहा है। मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल का खेल दिखाया और 20 ओवर में 241 रन बोर्ड पर लगा दिए। आरसीबी की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली। विराट कोहली के अलावा यह मैच दिनेश कार्तिक के लिए भी बहुत खास रहा। दरअसल, कार्तिक ने मुकाबले में आरसीबी के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

दिनेश कार्तिक ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए आरसीबी के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आइए जानते हैं आरसीबी के 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में।

5. पार्थिव पटेल

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग भी खेल चुके हैं। पार्थिव अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए लीग में भाग ले चुके हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा रहे। पार्थिव ने आरसीबी के लिए 32 मैचों में बल्ले से 731 रन बनाए थे। वह आरसीबी के लिए पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

4. देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल ने अपने आईपीएल करियर के शुरुआत के साथ बहुत जल्द ही अपना नाम बना लिया था। वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे पडिक्कल आरसीबी के एक भरोसमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए अपने बल्ले से 29 मैचों में 884 रन बनाए हैं। वह फ्रेंचाइजी के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

3. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने 43 मैचों में 898 रन बनाये थे
राहुल द्रविड़ ने 43 मैचों में 898 रन बनाये थे

राहुल द्रविड़ लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वह आरसीबी के लिए भी लंबे समय तक खेल चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने आरसीबी के लिए 43 मैच में बल्ले से 898 रन बनाए थे। वह लंबे समय तक आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। हालांकि उनका रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक ने ध्वस्त कर दिया है।

2. दिनेश कार्तिक

आरसीबी के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। कार्तिक ने आज पंजाब किंग्स के 18 रनों की पारी खेलते हुए राहुल द्रविड़ का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, कार्तिक आरसीबी के लिए अब दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टीम के लिए 57 मैचों में 912 रन बनाए हैं।

1. विराट कोहली

आरसीबी का नाम विराट कोहली के बिना नहीं लिया जा सकता है। विराट कोहली इस टीम की जान है। कोहली का बल्ला भी आरसीबी के लिए जमकर चलता है। वह आरसीबी के लिए अपने आईपीएल करियर में 249 मैचों 7897 रन बना चुके हैं। कोहली के आस-पास भी कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। विराट ने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 92 रनों की तूफानी पारी खेली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now